
अगर आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। 1 जून 2025 से कई सारे स्मार्टफोन्स पर WhatsApp का सपोर्ट बंद होने जा रहा है। अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन है तो आपको तुरंत बैकअप तैयार कर लेना चाहिए।
WhatsApp will stop working on these phones starting tomorrow: See the full list here
अगर आपका फोन अभी भी iOS 15.1 या Android 5.1 या उससे ऊपर के वर्ज़न पर है, तो आप निश्चिंत रहें आपका डिवाइस WhatsApp को सपोर्ट करता रहेगा. लेकिन अगर आपका डिवाइस ऊपर दी गई लिस्ट में है या पुराने वर्ज़न पर चल रहा है तो समय रहते एक नया फोन लेने की सलाह दी जा रही है.
जरूरी है बैकअप लेना
WhatsApp ने सलाह दी है कि अगर आप पुराना फोन इस्तेमाल कर रहे हैं और नया डिवाइस लेने का प्लान बना रहे हैं, तो सबसे पहले अपने चैट्स का बैकअप जरूर लें. इसके लिए, WhatsApp खोलें, Settings > Chats > Chat Backup में जाएं, Google Account से बैकअप करें. ऐसा करने से आपकी सारी बातचीत एक क्लिक में नए फोन में ट्रांसफर हो सकेगी.
रिपोर्ट के मुताबिक 1 जून से उन आईफोन्स पर वॉट्सऐप काम नहीं करेगा जो अभी भी iOS 15 या फिर उससे पुराने वर्जन्स पर चल रहे हैं। वहीं अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन Android 5.0 या फिर उससे पुराने वर्जन पर चल रहा है उनमें वॉट्सऐप काम नहीं करेगा।
इन आईफोन्स में नहीं चलेगा वॉट्सऐप
- iPhone 5s
- iPhone 6
- iPhone 6 Plus
- iPhone 6s
- iPhone 6s Plus
- iPhone SE (1st Gen)
इन एंड्रॉयड स्मार्टफोन में काम नहीं करेगा वॉट्सऐप
- Samsung Galaxy S4
- Samsung Galaxy Note 3
- Sony Xperia Z1
- LG G2
- Huawei Ascend P6
- Moto G (1st Gen)
- Motorola Razr HD
- Moto E 2014
तुरंत कर लें ये काम
अगर आपके पास लिस्ट में मौजूद कोई स्मार्टफोन है और आप उस पर वॉट्सऐप चला रहे हैं तो आपको अलर्ट रहने की जरूरत है। आपको तुरंत अपना फोन स्विच कर लेना चाहिए। अगर आप पुराने स्मार्टफोन से वॉट्सऐप हटाने जा रहे हैं तो पहले चैट और मीडिया फाइल्स का बैक अप तैयार कर लें। अगर आप बैकअप बना लेते हैं तो नए फोन्स में आप आसानी से अपनी चैट को रिकवर कर पाएंगे।