
पश्चिमी मिदनापुर में देबरा के बालीचक रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिससे इंजन प्लेटफार्म संख्या पाँच पर पटरी पर गिर गया और प्लेटफार्म की ओर खिसक गया। बचाव कार्य जारी है और टीमें पटरी से उतरे इंजन को हटाने के लिए प्लेटफार्म तोड़ रही हैं।
West Midnapore | A freight train derailed at Balichak railway station in Debra
मिदनापुर में देवरा पर रेल पटरी से उतरने की घटना ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन के साथ 28 मई 2010 को हुई थी। यह एक भयानक हादसा था जिसमें ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिससे 148 यात्रियों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। यह घटना रेलवे ट्रैक को तोड़े जाने के कारण हुई थी, जिसके बाद एक मालगाड़ी भी पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा गई थी।
पश्चिमी मिदनापुर में देबरा के बालीचक रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिससे इंजन प्लेटफार्म संख्या पाँच पर पटरी पर गिर गया और प्लेटफार्म की ओर खिसक गया। बचाव कार्य जारी है और टीमें पटरी से उतरे इंजन को हटाने के लिए प्लेटफार्म तोड़ रही हैं।




