पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे हैं. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.
West Bengal: 3 coaches of Howrah-Amta local train derails near Maju railway halt
Howrah, West Bengal | 3 coaches of the Howrah-Amta local train derailed near the Maju railway halt earlier today. Officials of South Eastern Railway reached the spot along with an accident relief train from Santragachi.
पश्चिम बंगाल में हावड़ा-अमता (Howrah-Amta) लोकल ट्रेन के 3 डिब्बे गुरुवार (23 फरवरी) को माजू रेलवे हॉल्ट के पास पटरी से उतर गए. संतरागाछी से दुर्घटना राहत ट्रेन के साथ दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी.
बिहार में भी हुआ रेल हादसा
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सीता विगहा गांव के पास बुधवार की रात 9.55 बजे हुयी जिसमें 13 खाली डिब्बे पटरी से उतर गये. पूर्व मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.
डिब्बों के पटरी से उतरने के कारणों का पता नहीं
उन्होंने कहा कि चिरैला पौथू रेलवे स्टेशन के निकट फ्रेट कोरिडोर की दोनों लाइन इससे बाधित हो गयी. डिब्बों के हटाकर अप लाइन को आज सुबह 10.15 बजे बहाल कर दिया गया. डाउन लाइन पर आज शाम तक परिचालन बहाल होने की संभावना है. अधिकारी ने बताया कि मालगाड़ी के डिब्बों के पटरी से उतरने के कारणों का अब तक पता नहीं चला है.