राज्यसभा में खड़गे ने पूछा- 2 साल में किस जादू से 12 लाख करोड़ बढ़ गई अडानी की संपत्ति?

MediaIndiaLive

Wealth of one of PM’s closest friend increased by 12 times in 2.5 years: Kharge takes a dig at Modi and Adani in Rajya Sabha

Wealth of one of PM's closest friend increased by 12 times in 2.5 years: Kharge takes a dig at Modi and Adani in Rajya Sabha
Kharge takes a dig at Modi and Adani in Rajya Sabha

राज्यसभा में खड़गे ने पूछा- 2 साल में किस जादू से 12 लाख करोड़ बढ़ गई अडानी की संपत्ति?

Wealth of one of PM’s closest friend increased by 12 times in 2.5 years: Kharge takes a dig at Modi and Adani in Rajya Sabha

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में अडानी के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि एक व्यक्ति जिसकी संपत्ति ढाई साल में 13 गुना बढ़ गई। 2014 में 50,000 करोड़ की थी, वह 2019 में एक लाख करोड़ की हो गई। अचानक ऐसा क्या जादू हुआ कि दो साल में 12 लाख करोड़ बढ़ गई। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट तो है ही जिसे वे (बीजेपी) नहीं मानते हैं।

खड़गे ने कहा कि कहा कि हम चाहते हैं कि संयुक्त संसदीय समिति (JPC) बिठाई जाए और इस (अडानी मामले) की जांच हो

उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति को तो हम हिंदू समझते हैं ना तब उन्हें मंदिर जाने से क्यों रोकते हैं अगर समझते हैं तो उन्हें बराबरी का स्थान क्यों नहीं देते। कई मंत्री दिखावे के लिए उनके घर जाकर खाना खाते हैं और तस्वीर खींचवा कर बताते हैं कि हमने उनके घर खाना खाया है।

खड़गे ने कहा कि कई सासंद-मंत्री सिर्फ हिंदू मुस्लिम करते हैं, क्या बात करने के लिए कोई और मुद्दा नहीं है। दूसरी तरफ कोई अनुसूचित जाति के लोग मंदिर जाते हैं तो उन्हें मारते हैं, उनकी सुनवाई नहीं होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पाक की फिर नापाक हरकत, मोदी के बाद अब तुर्की के लिए राहत ले जा रहे भारतीय विमान को नहीं दिया एयरस्पेस

Pakistan again crossed the limits of cheapness, did not give airspace to the Indian plane carrying relief to Turkey
Pakistan again crossed the limits of cheapness, did not give airspace to the Indian plane carrying relief to Turkey

You May Like

error: Content is protected !!