हादसा | बिहार के भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिरने और गिरने के बाद का वीडियो

#WATCH_VIDEO | Under-construction bridge collapses into river in Bihar

#WATCH_VIDEO | Under-construction bridge collapses into river in Bihar
#WATCH_VIDEO | Under-construction bridge collapses into river in Bihar

#हादसा | #देखें_वीडियो बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर निर्माणाधीन अगुवानी-सुल्तानगंज पुल आज गिर गया और नदी में समा गया। इस घटना का संज्ञान लेते हुए सीएम नीतीश कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि इस पुल का निर्माण करीब 1700 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा था।

#WATCH_VIDEO | Under-construction bridge collapses into river in Bihar’s Bhagalpur for second time; dramatic video goes viral

बिहार के भागलपुर में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक 1700 करोड़ की लागत से बने रहे निर्माणाधीन पुल ‘महासेतु’ भरभराकर गिर गया। जानकारी के मुताबिक अगुवानी घाट से सुल्तानगंज तक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा अचानक रविवार को गिर गया। फिलहाल इस हादसे में किसी जानहानि की खबर नहीं मिल पाई है।

https://youtu.be/Cw29Fkp76fc
#WATCH_VIDEO | Under-construction bridge collapses into river in Bihar

बिहार के भागलपुर में हुए इस हादसे का डरा देने वाला वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे पुल का हिस्सा अचानक पानी में समा रहा है। पहले दो टुकड़ों में बंटा ब्रिज टूटकर पानी के अंदर जाता हुआ नजर आ रहा है।

देखते ही देखते पानी में समा गया ब्रिज का हिस्सा स्थानीय लोगों ने पुल गिरने की घटना का वीडियो बनाया। यह दूसरी बार है जब पुल गिरा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार हादसे में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। यह पुल का निर्माण अगुवानी घाट से सुल्तानगंज तक हो रहा है।

दूसरी बार गिरा पुल का हिस्सा इससे पहले भी ऐसी ही लापरवाही सामने आई थी, जब इसी पुल का एक हिस्सा गिर गया था। 2 साल पहले भी इस पुल का एक हिस्सा टूटा था। इस बार खगड़िया की ओर जो पुल का हिस्सा है, उसका स्लैब टूटकर गिरा है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बता दें कि 2014 में इस पुल का शिलान्यास हुआ था, और 2016 से एपी सिंघला कंपनी इस पुल को बना रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पुल 1717 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा था। इससे पहले अप्रैल में आंधी के कारण भी इस निर्माणाधीन पुल के कुछ हिस्से को नुकसान पहुंचा था। बता दें कि खगड़िया -अगुवानी- सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर बन रहा महासेतु दूसरी बार गिरता हुआ नजर आया है।

सीएम नीतीश कुमार ने दिए जांच के आदेश बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर में एक निर्माणाधीन पुल गिरने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने को कहा है। सुबह करीब छह बजे की घटना डीडीसी भागलपुर कुमार अनुराग ने घटना को लेकर बताया कि निर्माणाधीन पुल गिरने की घटना सुबह करीब छह बजे हुई। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। स्थानीय प्रशासन मौके पर, हमने ‘पुल निर्माण निगम’ से रिपोर्ट मांगी है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

One thought on “हादसा | बिहार के भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिरने और गिरने के बाद का वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हादासा | उत्तराखंड: हेमकुंड साहिब के पास टूटा ग्लेशियर, एक महिला की मौत, 5 को बचाया गया

Woman dead, 5 rescued after avalanche hits Uttarakhand's Atlakoti
Woman dead, 5 rescued after avalanche hits Uttarakhand's Atlakoti
error: Content is protected !!