साहिबगंज में बड़ा रेल हादसा टला बगैर इंजन के ही ट्रैक पर दौड़ी ट्रेन

admin

Train races down railway track without an engine in Jharkhand’s Sahibganj

#WATCH_VIDEO | Train races down railway track without an engine in Jharkhand's Sahibganj
Train races down railway track without an engine

#देखें_वीडियो | बताया जा रहा है कि बड़हरवा रैक लोडिंग प्वाइंट पर पिछले 10-15 दिनों से मालगाड़ी की दो बोगियां खड़ी थीं। उसी रेलवे ट्रैक पर तीन बोगी वाली मेंटनेंस कोच भी बगैर इंजन के खड़ी थीं।

#WATCH_VIDEO | Train races down railway track without an engine in Jharkhand’s Sahibganj

रेलवे कर्मचारियों द्वारा बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। घटना झारखंड की है। दरअसल साहिबगंज जिले के बड़हरवा रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक गुड्स ट्रेन और मेंटेनेंस कोच की पांच बोगियां बगैर इंजन के रेले ट्रैक पर दौड़ने लगीं। गनीमत यह रही कि उस ट्रैक पर कोई दूसरी ट्रेन नहीं थी और यह ट्रैक पर स्वतः दौड़ पड़ीं बोगियां रेलवे प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के पहले ही किसी तरह रोकी जा सकीं।

https://twitter.com/UtkarshSingh_/status/1698401467638620647?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1698401467638620647%7Ctwgr%5Ed24d7d7259b82c49af98f59bbaad45d0a6387cf7%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.navjivanindia.com%2Fnews%2Ftrain-started-running-on-the-track-without-engine-in-sahibganj-chaos-broke-out-at-the-station-watch-video

उत्कर्ष सिंह नाम के एक पत्रकार ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन बिना इंजन के ही ट्रैक पर दौड़ रही है और लोग उसके पीछे भाग रहे हैं।

रेलवे के एक प्वाइंट्समैन विजय कुमार शर्मा ने ट्रैक पर गुटका से अवरोध लगाकर बोगियों को रोका, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बड़हरवा रेलवे स्टेशन मैनेजर निरंजन कुमार भगत ने बताया कि ढलान की वजह से ऐसा हुआ। मामले की जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि बड़हरवा रैक लोडिंग प्वाइंट पर पिछले 10-15 दिनों से मालगाड़ी की दो बोगियां खड़ी थीं। उसी रेलवे ट्रैक पर तीन बोगी वाली मेंटनेंस कोच भी बगैर इंजन के खड़ी थीं।

रविवार की शाम अचानक मालगाड़ी की दोनों बोगियां लुढकने लगीं और मेंटेनेंस कोच से जा टकराई। नतीजा यह हुआ कि मेंटेनेंस कोच और मालगाड़ी की दोनों बोगियां एक साथ बड़हरवा रेलवे स्टेशन की ओर दौड़ने लगीं।

यह देखकर रेलवे ट्रैक के आस-पास रहने वाले लोग शोर मचाने लगे। लगभग तीन सौ मीटर तक पांचों बोगियां दौड़ती रहीं। इस बीच रेलवे के प्वाइंट्स मैन विजय कुमार शर्मा ने सूझ-बूझ दिखाते हुए ट्रैक पर गुटखे से अवरोध लगाया तो बोगियां रुक पाईं। जिस ट्रैक पर बोगियां दौड़ रही थीं, वह रेलवे फाटक से होकर गुजरता है। अगर वक्त रहते इन्हें नहीं रोका जाता तो फाटक पर जानमाल की भारी क्षति हो सकती थी।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अब नहीं सुनाई देगी चंद्रयान-3 को विदा करने वाली आवाज, ISRO वैज्ञानिक एन वलारमथी की हार्ट अटैक से मौत

Isro scientist, the voice behind Chandrayaan-3 launch countdown, dies of cardiac arrest
Isro scientist, the voice behind Chandrayaan-3 launch countdown, dies of cardiac arrest

You May Like

error: Content is protected !!