शाहरुख की आवाज में नए संसद भवन का वीडियो, मोदी ने वीडियो जारी कर किया था आग्रह

Shahrukh Khan shares New Parliament video with voice-over

#WATCH_VIDEO | Shahrukh Khan shares New Parliament video with voice-over
#WATCH_VIDEO | Shahrukh Khan shares New Parliament video with voice-over

#देखें_वीडियो | फिल्म स्टार शाहरुख खान ने मोदी द्वारा जारी वीडियो को अपनी आवाज दी है। उन्होंने नए संसद भवन में लोकतंत्र की आत्मा जीवंत रहने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा है कि उम्मीद है कि नया भवन स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व को जारी रखेगा।

#WATCH_VIDEO | Shahrukh Khan shares New Parliament video with voice-over

What a magnificent new home for the people who uphold our Constitution, represent every citizen of this great Nation and protect the diversity of her one People @narendramodi ji.
A new Parliament building for a New India but with the age old dream of Glory for India. Jai Hind!

शाहरुख खान गंभीर विषयों पर गंभीर बातें कहने के लिए जाने जाते हैं। संसद के नए भवन के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन के अंदर का वीडियो जारी करते हुए सभी देशवासियों से अपील की थी कि वे अपनी आवाज में इस पर वॉयसओवर कर इस वीडियो को शेयर कर सकते हैं।

उनके इस आह्वान पर तमाम लोगों ने ऐसा किया। फिल्म स्टार शाहरुख खान ने भी इस वीडियो पर अपनी आवाज में वॉयसओवर किया है। लेकिन उन्होंने इसके साथ ही बहुत गंभीर संदेश देते हुए नए संसद भवन से उम्मीदें जताई हैं। उन्होंने कहा है कि नया संसद भवन देश के करोड़ों लोगों की उम्मीदों का घर है और उम्मीद है कि इसमें सभी जाति-प्रजाति, प्रांतों और प्रदेश के लोगों की आवाज सुनी जाएगी, उनकी समस्याएं सुनी जाएंगी। उन्होंने क्या-क्या कहा है, सुनिए उनके द्वारा ट्वीट किए गए इस वीडियो में:

https://youtu.be/4SDEJ2y3eQw
#WATCH_VIDEO | Shahrukh Khan shares New Parliament video with voice-over

शाहरुख खान ने इस वीडियो में जो कुछ कहा है, उसे आप यहां पढ़ सकते हैं:

“देश का नया संसद भवन हमारी उम्मीदों का नया घर है। हमारे संविधान को संभालने वालों के लिए एक ऐसा घर जहां 140 करोड़ हिंदुस्तानी एक परिवार हैं। यह नया घर इतना बड़ा हो कि इसमें देश के हर प्रांत, प्रदेश, गांव, शहर, कोने-कोने के लिए जगह बन सके। इस घर की बाहें इतनी चौड़ी हों कि देश की हर जाति-प्रजाति, हर धर्म को प्यार कर सके। इसकी नजर इतनी गहरी हो कि देश के हर नागरिक को देख सके, जान सके। उनकी समस्याओं को पहचान सके। यहां सत्यमेव जयते का नारा, स्लोगन नहीं, विश्वास हो। यहां अशोक चक्र का हाथी, घोड़ा, शेर, खंभा, लोगों नहीं, हमारा इतिहास हो।

कहा जाता है कि किसी देश का संसद देश के लिए उतना ही अहम जितना कि शरीर के लिए आत्मा…मेरी विनम्र प्रार्थना है कि लोकतंत्र की आत्मा अपने नए घर में जीवंत रहे, और आने वाले युगों के लिए स्वतंत्रता, बंधुत्व और समानता को बढ़ावा देना जारी रहे। लोकतंत्र का यह नया घर एक नए युग का निर्माण करे जो अपने वैज्ञानिक स्वभाव और सभी के लिए सहानुभूति के लिए प्रसिद्ध हो। नए भारत के लिए एक संसद भवन नया है लेकिन इसके सपने वही हैं जो भारत के पुराने गौरव के साथ जुड़े हैं। जयहिंद”

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

One thought on “शाहरुख की आवाज में नए संसद भवन का वीडियो, मोदी ने वीडियो जारी कर किया था आग्रह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिल्ली HC ने बिना पहचान पत्र 2000 रुपये के नोटों को बदलने के खिलाफ याचिका खारिज की

Delhi High Court dismisses plea challenging decision over Rs 2,000 banknote exchange without ID proof
Delhi High Court dismisses plea challenging decision over Rs 2,000 banknote exchange without ID proof

You May Like

error: Content is protected !!