ओडिशा रेल हादसे पर ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना का बयान

Odisha Train Accident: Rescue teams working on cutting through last bogie to rescue victims

#WATCH_VIDEO | Odisha Train Accident: Rescue teams working on cutting through last bogie to rescue victims
Odisha Train Accident: Rescue teams working on cutting through last bogie to rescue victims

#देखें_वीडियो | रेल हादसे में अब तक 238 लोगों की मौत हो चुकी है और 900 लोग घायल हैं। शुक्रवार को तीन ट्रेनों की टक्कर हुई थी।

#WATCH_VIDEO | Odisha Train Accident: Rescue teams working on cutting through last bogie to rescue victims

ओडिशा के बालासोर के बहनागा बाजार स्टेशन के पास हुए रेल हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत हो चुकी है और 900 लोग घायल हैं। शुक्रवार को तीन ट्रेनों की टक्कर हुई थी। मौके पर बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। NDRF, ODRAF और दमकल विभाग अब भी बोगी को काटने और लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

https://youtu.be/Cv_VaMg6TjU

घटनास्थल पर पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे, NDRF, SDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी है। फिलहाल हमारा ध्यान बचाव कार्य पर है। राहत और बचाव कार्य खत्म होने के बाद ही बहाली का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पहले से ही बहाली के लिए मशीने तैनात हैं।

उन्होंने आगे कहा कि यह बहुत बड़ी दुर्घटना है। सभी दिवंगत आत्माओं के लिए हम प्रार्थना करते हैं। कल रात से रेलवे की टीम, NDRF, SDRF बचाव कार्य में जुटी है। जिनके परिवार के सदस्यों की इस हादसे में मृत्यु हो गई, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। सरकार उन्हें हर संभव मदद करेगी। रेलवे ने कल ही मुआवजे का ऐलान कर दिया था, जांच कमेटी का भी गठन किया गया है।

कर्नल एसके दत्ता ने कहा कि कल रात से हमारी टीम बचाव कार्य में जुटी है। कलकत्ता से और भी टुकड़ी आ रही हैं।

वहीं 2 जून 2023 को बालेश्वर जिले के बहानागा में हुई रेल दुर्घटना के मद्देनजर रखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक का आदेश दिया है। पूरे राज्य में 3 जून को कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा।

गौरतलब है कि बालासोर के पास शाम करीब शाढ़े 7 बजे हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पहले डिरेल होकर बगल वाली पटरी पर पर जा गिरे। दूसरी तरफ से दूसरी शालीमार से चेन्नई जा रही रोमंडल एक्सप्रेस पूरी रफ्तार से आ रही थी। हावड़ा और कोरोमंडल एक्सप्रेस में इतनी जोरदार टक्कर हुई कि कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां भी ट्रैक से उतर कर दूसरी पटरी में आ रही मालगाड़ी से टकरा गई।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

One thought on “ओडिशा रेल हादसे पर ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना का बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ओडिशा रेल हादसा: यात्रियों की ज़ुबानी, कहा- किसी का हाथ कटा था तो किसी का पैर

Odisha triple train crash | Survivor recounts horrific moment of accident
Odisha triple train crash | Survivor recounts horrific moment of accident

You May Like

error: Content is protected !!