#हादसा | #देखें_वीडियो | कई बार ऐसे हादसे हो जाते हैं जिन्हें देखकर लगता नहीं है कि इसमें कोई जिंदा बचा भी होगा. लेकिन इसे किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा सकता है कि उस हादसे में सब जिंदा बच जाते हैं.
#WATCH_VIDEO | Lantern of under-construction house fell heavily, laborers buried alive in debris
ऐसी ही एक वीडियो आज हमें सोशल मीडिया में देखने को मिला. जिसमें एक निर्माणाधीन मकान के लेंटर पर कुछ मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान लेंटर भरभराकर गिर गया.
उसके बाद जो हुआ वह किसी चमत्कार के कम नहीं माना जा सकता. क्योंकि भवन निर्माण में लगे मजदूर लेंटर के मलबे के नीचे दब गए और सभी जिंदा बच भी गए. इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट @CollapseVids से शेयर किया गया है. जिसे अब तक दो लाख 69 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही 5100 से ज्यादा लाइक्स और 500 से ज्यादा रिट्वीट भी इस वीडियो पर आ चुके हैं.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मकान का लेंटर डाला जा रहा है. लेंटर डालने के लिए नीचे बल्लियां लगा दी गई हैं और उनके ऊपर सेटरिंग भी लगा दी गई है. जिसके ऊपर कई मजदूर काम कर रहे हैं कोई फावडे से सीमेंट को सेटरिंग के ऊपर फैला रहा हो तो कोई कुछ और काम में लगा हुआ है. तभी लेंटर भरभराकर नीचे गिर जाता है. लेंटर के गिरने की आवाज सुनते ही कुछ मजदूर दूसरी ओर भाग जाते हैं लेकिन 7-8 मजदूर मलबे के साथ नीचे गिर जाते हैं और मलबे में दब जाते हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लेकिन तभी एक चमत्कार होता है मलबे में दबे सभी मजदूर मलबे से बाहर निकलकर भागने लगते हैं. ऐसा लगता है कि उन्हें खरोंच तक नहीं आई. क्योंकि अगर उनको गहरी चोट लगी होती तो शायद वह निकलकर भाग नहीं पाते लेकिन मलबे में दबे सभी मजदूर भागते देखे जा सकते हैं जो किसी चमत्कार से कम नहीं है.