#देखें_वीडियो | कोलकाता में राजभवन के पास सराफ भवन की ऊपरी मंजिल पर लगी आग, दमकल की गाड़ियां आग बुझानें में जुटीं
#WATCH_VIDEO Kolkata | Fire erupts in building near West Bengal Raj Bhavan
A fire broke out on the top floor of Saraf Bhavan near Raj Bhavan, 9 fire tenders are on the spot and trying to extinguish the fire. Further details awaited.
कोलकाता में राजभवन के पास सराफ भवन की ऊपरी मंजिल पर आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
पश्चिम बंगाल सरकार में आग और आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने कहा कि दमकल विभाग की 10 गाड़ियां आग को बुझाने का काम कर रही हैं। हमने और दमकल की और गाड़ियां बुलाई हैं। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।