वीडियो | टिकट चेकर के सिर पर गिरा हाई वोल्टेज तार, हुआ ये हाल

MediaIndiaLive 1

#WATCH_VIDEO | High tension wire fell on the TTE standing on the platform, see the heart-wrenching video

#देखें_वीडियो | हाल ही में पश्चिम बंगाल के खड़गपुर रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर खड़े टीटीई पर बिजली का तार गिरते देखा गया. चपेट में आने पर टीटीई बुरी तरह झुलस गया.

#WATCH_VIDEO | High tension wire fell on the TTE standing on the platform, see the heart-wrenching video

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ दिल दहला देने वाले हादसों के वीडियो सामने आते रहते हैं, जिन्हें देख इंसानों की रूह कांप जाती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो यूजर्स को रेलवे प्लेटफॉर्म पर सचेत रहने की बात कह रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में पश्चिम बंगाल के खड़गपुर रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर खड़े टीटीई पर बिजली का तार गिरते देखा सकता है.

#WATCH_VIDEO | High tension wire fell on the TTE standing on the platform, see the heart-wrenching video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, इसमें दो टीटीई को रेलवे प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर बात करते देखा जा रहा है. इसी दौरान कुछ ऐसा हो जाता है, जिसे देख आम इंसानों की रूह कांप जाती है. वीडियो में रेलवे स्टेशन पर लगी बिजली की हाईटेंशन लाइन का तार एक टीटीई के सिर पर गिर जाता है. जिसके कारण टीटीई को उसकी चपेट में आकर गिरते देखा जा रहा है.

वायरल हो रही इस वीडियो को अनंथ रूपनगुडी नाम के एक रेलवे अधिकारी ने ट्विटर पर शेयर किया है. उनके इस वीडियो को देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं. पहले तो वीडियो में दो टीटीई को आपस में बात करते देखा जा रहा है. जिसके थोड़ी देर बाद एक हाईटेंशन तार टीटीई के ऊपर गिर जाता है. जिसकी कारण उसे जोरदार करंट का झटका लगता है और वह प्लेटफ़ॉर्म से नीचे की ओर गिर जाता है.

वीडियो में रेलवे कर्मचारियों को आकर उसकी मदद करते और उसे अस्पताल लेकर जाते देखा जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए बताया गया है कि फिलहाल टीटीई खतरे से बाहर है और उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर खड़गपुर स्कवैड के एक अधिकारी का लेटर भी वायरल हो रहा है. जिसमें टीटीई के इलाज होने की बात कही जा रही है. फिलहाल कुछ मिडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि टीटीई की मौत हो गई. हालांकि एबीपी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है.

One thought on “वीडियो | टिकट चेकर के सिर पर गिरा हाई वोल्टेज तार, हुआ ये हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हैवानियत | चलती कार में महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर 10 माह की मासूम को फेंका बाहर; मौत

Maha: Toddler flung out of cab, dies; mother claims she was molested by driver, co-passengers
Maha: Toddler flung out of cab, dies; mother claims she was molested by driver, co-passengers

You May Like

error: Content is protected !!