#देखें_वीडियो | दिल्ली के टिकरी पीवीसी बाजार में एक प्लास्टिक के गोदाम में लगी आग
·
#WATCH_VIDEO | Delhi, Morning visual from Tikri Kalan area where fire broke out in a plastic godown during the early hours today
दिल्ली के टिकरी पीवीसी बाजार में एक प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई है। 26 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि सूचना मिलते ही 26 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। तेज हवा के कारण आग जल्दी फैल रही थी। इस आग को मध्यम श्रेणी का घोषित किया गया है। स्थिति कंट्रोल में है।
whyride