राजस्थान: जयपुर में भूकंप के लगातार तीन तेज झटकों से सहमे लोग

MediaIndiaLive

#WATCH_VIDEO | 3 earthquakes jolt Rajasthan’s Jaipur in span of half an hour

#WATCH_VIDEO | 3 earthquakes jolt Rajasthan's Jaipur in span of half an hour
#WATCH_VIDEO | 3 earthquakes jolt Rajasthan’s Jaipur in span of half an hour

#देखें_वीडियो | नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, पहला झटका शुक्रवार सुबह 4.09 बजे आया, इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 मापी गई। दूसरा 3.1 तीव्रता का झटका सुबह 4.22 बजे आया, इसके बाद तीसरा 3.4 तीव्रता का झटका सुबह 4.25 बजे आया।

#WATCH_VIDEO | 3 earthquakes jolt Rajasthan’s Jaipur in span of half an hour

जयपुर में शुक्रवार को एक के बाद एक तीन भूकंप के झटके महसूस किए गए, लेकिन किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, पहला झटका शुक्रवार सुबह 4.09 बजे आया, इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 मापी गई। दूसरा 3.1 तीव्रता का झटका सुबह 4.22 बजे आया, इसके बाद तीसरा 3.4 तीव्रता का झटका सुबह 4.25 बजे आया।

एक के बाद एक आए भूकंपों से राज्य की राजधानी के निवासियों में दहशत फैल गई और कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के बाद शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई।

वहीं, स्थानीय लोग सोशल मीडिया पर भूकंप आने का वीडियो भी साझा कर रहे हैं। जिसमें भूकंप के कारण कार हिलती दिख रही है। भूकंप इतना तेज था कि लोगों को विस्फोटक जैसी आवाज सुनाई दी।

एनसीएस ने बताया कि 3.4 तीव्रता का तीसरा भूकंप सुबह लगभग 4.25 बजे आया। जिसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था। एनसीएस ने ट्वीट किया कि इससे पहले 3.1 तीव्रता का भूकंप सुबह 4.22 बजे आया, जिसका केंद्र पांच किलोमीटर की गहराई में था।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड में मानसून का कहर, चमोली में गैरसैंण-कर्णप्रयाग NH-109 का एक हिस्सा बहा, दोनों तरफ फंसे लोग

Uttarakhand Rains | Part of Gairsain-Karnprayag National Highway in Chamoli washed away
Uttarakhand Rains | Part of Gairsain-Karnprayag National Highway in Chamoli washed away

You May Like

error: Content is protected !!