नहीं रहे महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी, 80 साल की उम्र में हुआ निधन
Veteran Telugu Superstar Krishna passes away at 80 in Hyderabad
साउथ के पॉपुलर एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) की मां का हाल ही में निधन हुआ था. वहीं अब एक्टर के पिता कृष्णा घट्टामनेनी (Krishna Ghattamnaneni) का भी 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. कृष्णा को सोमवार तड़के कार्डियक अरेस्ट के चलते हैदराबाद के कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार की सुबह उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
दिग्गज अभिनेता थे कृष्णा घट्टामनेनी
महेश बाबू के पिता कृष्णा तेलुगू सिनेमा के सबसे बड़े अभिनेताओं से एक थे. उन्होंने कई फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है. उन्होंने अब तक लगभग 350 फिल्मों में काम किया था. कृष्णा ने अपने करियर की शुरुआत कुला गोथरालु (1961), पदंडी मुंधुकु (1962), और परुवु प्रतिष्ठा (1963) जैसी फिल्मों से की थी. बाद में वे थेन मानसुलु (1965) में लीड एक्टर के रूप में नजर आए थे.
कृष्णा ने आगे चलकर एक एक्टर, डायरेक्टर और फिल्ममेकर के रूप में अपनी पहचान स्थापित की और मोसागलगु मोसागडु, अल्लूरी सीता रामाराजू, गुडाचारी 116, जैसी शानदार फिल्में बनाई.
तेलंगाना मुख्यमंत्री ने जताया दुख
महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामोनी के निधन पर तेलगांना के सीएम चंद्रशेखर राव ने भी शोक जताया है. आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी वेटरेन एक्टर कृष्णा घट्टामोनी के निधन पर दुख जताया है.