दिग्गज तेलुगु अभिनेता कैकला सत्यनारायण का निधन

MediaIndiaLive

Veteran Telugu actor Kaikala Satyanarayana passes away

Veteran Telugu actor Kaikala Satyanarayana passes away
Veteran Telugu actor Kaikala Satyanarayana passes away

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर कैकला सत्यनारायण (Kaikala Satyanarayana) का निधन हो गया है. इस खबर ने पूरी तेलुगु इंडस्ट्री को दुखी कर दिया है.

Veteran Telugu actor Kaikala Satyanarayana passes away

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के चाहनेवालों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. तेलुगु सिनेमा के जाने माने दिग्गज एक्टर कैकला सत्यनारायण (Kaikala Satyanarayana) अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. एक्टर पिछले लंबे वक्त से उम्र संबंधी बीमारियों से गुजर रहे थे. कैकला ने 87 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. कैकला सत्यनारायण का लंबे वक्त से अस्पताल में इलाज चल रहा था. आज सुबह यानी शुक्रवार की सुबह एक्टर का निधन हो गया है.

कैकला सत्यनारायण के परिवार पर इस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. तेलुगु जगत में कैकला एक बड़ा नाम हैं और उनके चाहनेवालों की भी कोई कमी नहीं है. इस खबर के सामने आने के बाद फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी है. सभी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कैकला सत्यनारायण को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं. कैकला की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने 10 अप्रैल 1960 को नागेश्वरम्मा से शादी की थी.

दिग्गज एक्टर के चार बच्चे हैं दो बेटे और दो बेटी. एक्टर ने अपने पूरे फिल्मी करियर के दोरान 750 फिल्मों में काम किया. कैकला सत्यनारायण लीजेंड एक्टर एनटी रामा राव ( NT Rama Rao) के काफी करीब थे. एक्टिंग के साथ-साथ कैकला राजनीति से भी जुड़े हुए थे. एक्टर ने बेहद कम उम्र में अपना एक्टिंग का सफर शुरू कर दिया था. एक्टर को पहली बार डीएल नारायण ने नोटिस किया था. जिसके बाद उन्होंने कैकला को 1959 में फिल्म सिपाही कुथुरू में एक रोल ऑफर किया था.

हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. लेकिन कैकला सत्यनारायण की अदाकारी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. एक्टर की अदाकारी देखने के बाद कैकला सत्यनारायण की तुलना एनटीआर से की जाने लगी. कैकला ने अपनी फिल्मों हर तरह के किरदार निभाए हैं. एक्टर को बतौर विलेन काफी पसंद किया जाता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संसद की सुरक्षा में तैनात महिला अधिकारी ने की आत्महत्या

Woman Delhi Police officer posted with Parliament Security commits suicide
Woman Delhi Police officer posted with Parliament Security commits suicide
error: Content is protected !!