दिग्गज तमिल अभिनेता राजेश का 75 साल की उम्र में निधन

admin
Veteran Tamil actor Rajesh passes away at 75
Veteran Tamil actor Rajesh passes away at 75

राजेश का निधन चेन्नई के रामापुरम इलाके में उनके आवास पर हुआ। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए वहीं रखा गया है। उनके परिवार में अब उनकी बेटी दिव्या और बेटा दीपक हैं। उनकी पत्नी जोन सिल्विया का पहले ही निधन हो चुका है।

Veteran Tamil actor Rajesh passes away at 75

तमिल फिल्मों के मशहूर और अनुभवी अभिनेता राजेश का निधन हो गया है। उन्होंने 75 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उन्होंने 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। वह अपने दमदार किरदार और बेहतरीन अभिनय के लिए पसंद किए जाते थे।

राजेश का निधन चेन्नई के रामापुरम इलाके में उनके आवास पर हुआ। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए वहीं रखा गया है। उनके परिवार में अब उनकी बेटी दिव्या और बेटा दीपक हैं। उनकी पत्नी जोन सिल्विया का पहले ही निधन हो चुका है।

राजेश का जन्म 20 दिसंबर 1949 को तमिलनाडु के तिरुवरूर जिले के मन्नारगुडी में हुआ था। उन्होंने अपना करियर एक स्कूल टीचर के तौर पर शुरू किया था। लेकिन अभिनय के प्रति अधिक झुकाव होने के कारण उन्होंने टीचर की नौकरी छोड़ दी और फिल्मों में काम करना शुरू किया। यही फैसला उनकी सफल और यादगार फिल्मी जिंदगी की शुरुआत बना।

उनकी पहली तमिल फिल्म ‘अवल ओरु थोडरकथै’ थी, जो 1974 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को मशहूर निर्देशक के. बालाचंदर ने बनाया था, जिसे काफी सराहा गया। इसके बाद उन्हें 1979 में रिलीज हुई ‘कन्नी परुवथिले’ फिल्म में लीड हीरो का रोल करने का मौका मिला। इस फिल्म को राजकन्नू ने प्रोड्यूस किया था।

समय के साथ-साथ राजेश आगे बढ़ते रहे और उन्होंने तमिल ही नहीं, बल्कि मलयालम, तेलुगू और दूसरी दक्षिण भारतीय भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया। इस तरह वे दक्षिण भारत की फिल्मों में लोकप्रिय अभिनेता बन गए।

राजेश के अभिनय ने दर्शकों पर अलग छाप छोड़ी। उन्होंने कभी हीरो तो कभी सहयोगी कलाकार का किरदार निभाया और दर्शकों के दिलों में जगह बनाई।

अभिनय के अलावा, राजेश एक अच्छे डबिंग कलाकार भी थे। उन्होंने कई बड़ी फिल्मों और प्रोजेक्ट्स में अपनी आवाज दी। उनकी अलग तरह की आवाज ने कई किरदारों को और भी खास बना दिया।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

परवल के फायदे बहुत, खून को करता है साफ़, लेकिन इन लोगों को करना चाहिए परहेज

परवल की सब्जी खाने के दौरान किन बातों का ध्यान रखें: परवल की सब्जी जब अच्छे से पक जाए, तभी खाएं। कच्चा परवल आपके पाचनतंत्र को नुकसान पहुंचा सकता है। परवल की सब्जी ज्यादा न खाएं, ज्यादा खाने से दस्त लग सकते हैं। Health Benefits of Pointed Gourd, Uses And […]
Health Benefits of Pointed Gourd, Uses And Its Side Effects

You May Like

error: Content is protected !!