अनुभवी कन्नड़ अभिनेत्री बी. सरोजादेवी का निधन

admin
Veteran Kannada actress B. Sarojadevi passes away.
Veteran Kannada actress B. Sarojadevi passes away.

तमिल सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री बी. सरोजा देवी का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने 7 दशक लंबे करियर में 200 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया।

Veteran Kannada actress B. Sarojadevi passes away.

साउथ के फेमस एक्टर कोटा श्रीनिवास का हाल में ही निधन हो गया. उनके निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया था. वहीं एक दिन ही बीता था कि अब साउथ से एक और बुरी खबर सामने आ रही है. वेटरन एक्ट्रेस बी सरोजा देवी का निधन हो गया है. 14 जुलाई 2025, सोमवार को उन्होंने आखिरी सांसें लीं. 87 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

सरोजा देवी के निधन का कारण: सरोजा देवी का निधन बेगलुरु में हुआ. बताया जा रहा है कि वह उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं. इस वजह से ही उनकी मौत हुई है. बता दें अपनी पहली ही फिल्म के अभिनय के लिए उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था.

कन्नड़ सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार

सरोजा देवी ने कई दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है. उन्हें कन्नड़ सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार का दर्जा मिला है. उन्होंने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया था.

सरोजा देवी का डेब्यू

साल 1955 में सरोजा के फिल्म करियर की शुरुआत Mahakavi Kalidasa फिल्म से हुई. इसके बाद से ही वह 2020 तक काम करती रहीं और 7 दशक तक उन्होंने फिल्मों में राज किया. उनकी चर्चित फिल्मों की बात करें तो स्कूल मास्टर (1958), कित्तूर चेन्नम्मा (1961), अमरशिल्पी जकनचारी (1963), और मल्लम्मन पावड़ा (1968) जैसी कई फिल्में हैं जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है. मगर उन्हें सबसे ज्यादा याद अभिनय सरस्वती के रूप में किया जाएगा. जिन्होंने स्क्रीन पर इस अंदाज में गहरी छाप छोड़ी थी.

एक्ट्रेस ने किया याद

सरोजा देवी के निधन पर एक्टर और पॉलिटिशियन खुशबू सुंदर ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि आज एक युग का अंत हो गया. जिन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्हें जितना फेम हासिल हुआ उतना शायद ही साउथ में किसी फीमेल आर्टिस्ट को मिला. वह बहुत ही प्यारी और नेकदिल इंसान थीं. खुशबू ने याद किया कि अगर वह जब भी बेंगलुरू जाती तो उनसे जरूर मिलती थीं.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ओडिशा में बर्ड फ्लू पुष्टि के बाद 6700 पक्षियों को मारा

बेहेरा ने बताया कि गांव के एक किलोमीटर के दायरे में पक्षियों को मारने का काम पूरा करने के बाद, वायरस की जांच के लिए अन्य पांच गांवों से नमूने एकत्र किए गए हैं। H5N1 avian influenza detected in Odisha’s Puri dist; govt culls over 6,700 birds ओडिशा के पुरी […]
H5N1 avian influenza detected in Odisha's Puri dist; govt culls over 6,700 birds

You May Like

error: Content is protected !!