‘केदारनाथ’ फेम अरुण बाली का निधन, लंबे समय से थे बीमार

MediaIndiaLive

Veteran Bollywood actor Arun Bali passes away

‘केदारनाथ’ फेम अरुण बाली का निधन, लंबे समय से थे बीमार

Veteran Bollywood actor Arun Bali passes away

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अरुण बाली का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

अरुण बाली लंबे समय से बीमार चल रहे थे. कुछ महीने पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था.अरुण बाली एक दुर्लभ बीमारी Myasthenia Gravis से जूझ रहे थे. ये एक ऑटोइम्यून बीमारी है. जो नर्व्स और मसल्स के बीच कम्युनिकेशन फेलियर की वजह से होती है.

अरुण बाली के निधन ने टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है. कई सेलेब्स और फैंस सोशल मीडिया पर शोक जाहिर कर रहे हैं. फैंस उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहे हैं.

90 के दशक से शुरू किया करियर

अरुण बाली ने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक से की थी. वह राजू बन गया जेंटलमैन, खलनायक, जब वी मेट, फूल और अंगारे, केदारनाथ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से हर बार एक अलग छाप छोड़ी है. इसके अलावा वह ‘बाबुल की दुआएं लेती जा’, कुमकुम जैसे कई सीरियल्स में काम कर चुके हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कमल हासन बोले "चोलों के समय हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं था, यह अंग्रेजों का गढ़ा शब्द"

Kamal Haasan sparks controversy as he said- No Hindu religion in Chola

You May Like

error: Content is protected !!