दिग्गज अदाकारा तबस्सुम का कार्डिएक अरेस्ट से 78 वर्ष की उम्र में निधन

MediaIndiaLive 1

Veteran actor Tabassum dies due to cardiac arrest. She is known for her work as a child artiste and also as host of

Veteran actor Tabassum dies due to cardiac arrest. She is known for her work as a child artiste and also as host of popular Doordarshan talk show "Phool Khile Hain Gulshan Gulshan"
Veteran actor Tabassum dies due to cardiac arrest. She is known for her work as a child artiste and also as host of popular Doordarshan talk show “Phool Khile Hain Gulshan Gulshan”

दिग्गज अदाकारा तबस्सुम का कार्डिएक अरेस्ट से 78 वर्ष की उम्र में निधन

Veteran actor Tabassum dies due to cardiac arrest.

She is known for her work as a child artiste and also as host of popular Doordarshan talk show “Phool Khile Hain Gulshan Gulshan”

हिंदी सिनेमा से एक दुखभरी खबर सामने आई है। सिनेमा जगत की दिग्गज अदाकारा तबस्सुम गोविल ने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। अभिनेत्री 78 वर्ष की थीं। जानकारी के मुताबिक, कल शाम दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हुआ है। वह अपने शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ के लिए लोकप्रिय थीं। 21 नवंबर को उनके लिए सांताक्रुज के आर्या समाजमें प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा।

कैसे हुई सिनेमा में शुरुआत?

तबस्सुम गोविल सिनेमा जगत में कभी किसी पहचान की मोहताज नहीं रहीं। उनका जन्म 9 जुलाई 1944 को अयोध्या से हुआ था। उनके पिता अयोध्यानाथ सचदेव और असगरी बेगम स्वतंत्रता सेनानी थे। हालांकि, अभिनेत्री की पढ़ाई-लिखाई मुंबई में हुई। दावा किया जाता है कि तबस्सुम ने बहुत छोटी उम्र में ही फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था। वह जब पहली बार स्क्रीन पर आई थीं तब वह महज तीन साल की थीं। साल 1947 में रिलीज हुई फिल्म ‘मेरा सुहाग’ में उन्होंने बाल कलाकार की भूमिका निभाई थी। तबस्सुम ने फिल्म ‘दीदार’ में नरगिस के बचपन का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों को जीत लिया था। इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं।

एक टीवी शो ने दिलाई पहचान

सिनेमा के अलावा तबस्सुम का नाम टीवी की दुनिया में भी काफी ऊपर रहा है। उन्होंने पहले भारतीय टेलीविजन टॉक शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ की शुरुआत की। इस शो में वह सिनेमा जगत से जुड़े लोगों से खास बातचीत करती थीं। अभिनेत्री के इस शो को ढेर सारा प्यार मिला था। इसी वजह से यह शो दूरदर्शन पर एक या दो नहीं बल्कि पूरे 21 साल तक प्रसारित हुआ था। इस शो की शुरुआत साल 1972 में हुई थी और यह 1993 तक चला था।

फैस चुकी है निधन की झुठी खबर

तबस्सुम गोविल अब हम लोगों के बीच नहीं रहीं। लेकिन साल 2021 के अप्रैल महीने में अभिनेत्री के निधन की झूठी खबर भी फैल चुकी है। इस दौरान अभिनेत्री ने खुद आगे आकर इस खबर को गलत बताया था और कहा था कि यह खबरें पूरी तरह झूठी हैं। उन्होंने खबर को ‘फेक’ बताते हुए लिखा था, ‘आपकी शुभकामनाओं की वजह से मैं बिल्कुल ठीक हूं, तंदुरुस्त हूं और अपने परिवार के साथ हूं। यह जो अफवाह फैल रही है मेरे बारे में बिल्कुल गलत है. और मैं दुआ करती हूं कि आप लोग भी अपने घर में सुरक्षित रहें।’

One thought on “दिग्गज अदाकारा तबस्सुम का कार्डिएक अरेस्ट से 78 वर्ष की उम्र में निधन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुजरात चुनाव से पहले पूर्व IAS अरुण गोयल चुनाव आयुक्त नियुक्त

Former IAS officer Arun Goel appointed as Election Commissioner: Statement
Former IAS officer Arun Goel appointed as Election Commissioner: Statement

You May Like

error: Content is protected !!