उप्र: वाराणसी में नाना पाटेकर ने सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे फैन को जड़ा थप्पड़

admin

Varanasi | Nana Patekar slaps fan trying to take selfie

Varanasi | Nana Patekar slaps fan trying to take selfie
Varanasi | Nana Patekar slaps fan trying to take selfie

इस घटना पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं हैं, जिनमें से कई लोगों ने 72 वर्षीय एक्टर का समर्थन किया, जबकि कुछ अन्य लोग लड़के के पक्ष में थे। एक यूजर्स ने नाना पाटेकर को सलाह दी कि इस गुस्से को रील लाइफ में दिखाएं, रियल लाइफ में नहीं।

Varanasi | Nana Patekar slaps fan trying to take selfie

बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर ने वाराणसी की एक मार्केट में लोगों की मौजूदगी में अपना आपा खो दिया और सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे एक फैन को थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ जड़ने के बाद वह उसे उंगली से चेतावनी भी देते हैं। घटना का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया आ रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक्टर हल्के पीले कलर का चेक सूट, टोपी और स्कार्फ पहने वाराणसी के मार्केट में मुस्कुराते हुए अपने फैंस को हाथ हिलाते हुए घूमते दिख रहे हैं। तभी अचानक, एक फैन पीछे से आकर पल भर के लिए पाटेकर के साथ खड़ा हो जाता है और उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगता है। फैन की इस हरकत से गुस्से में आकर नाना पाटेकर उसके सिर के पिछले हिस्से पर थप्पड़ जड़ देते हैं।

इसके बाद जैसे ही लड़का आगे बढ़ता है, एक सुरक्षाकर्मी उसे खींच लेता है और उसे मौके से दूर धकेल देता है। जब युवक दूर हो जाता है तो एक्टर नाना पाटेकर पीछे मुड़कर उसे उंगली के इशारे से चेतावनी देते नजर आते हैं। इस घटना पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं हैं, जिनमें से कई लोगों ने 72 वर्षीय एक्टर का समर्थन किया, जबकि कुछ अन्य लोग लड़के के पक्ष में थे। एक यूजर्स ने नाना पाटेकर को सलाह दी कि इस गुस्से को रील लाइफ में दिखाएं, रियल लाइफ में नहीं।

बता दें कि नाना पाटेकर इस समय फिल्म निर्माता अनिल शर्मा की अगली फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग के लिए पवित्र शहर में हैं। 10 सेकंड का वायरल वीडियो दशाश्वमेध घाट की ओर जाने वाले रास्ते का है जहां वह अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। नाना पाटेकर आखिरी बार विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ में नजर आए थे। नाना पाटेकर जल्द ही प्रकाश झा द्वारा निर्देशित एक राजनीतिक थ्रिलर ‘लाल बत्ती’ के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करेंगे।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी समेत 66 भारतीयों के पास है साइप्रस का गोल्डन पासपोर्ट

Vinod Adani Among 66 Indians Who Got Cyprus’s ‘Golden Passport’ Between 2014 and 2020
Vinod Adani Among 66 Indians Who Got Cyprus’s ‘Golden Passport’ Between 2014 and 2020

You May Like

error: Content is protected !!