पूर्व सांसद और अभिनेत्री जया प्रदा ‘फरार’ घोषित, कोर्ट का पुलिस को जया को गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश

admin

Uttar Pradesh: Former MP Jaya Prada declared absconding by Rampur court in poll code violation cases

Uttar Pradesh: Former MP Jaya Prada declared absconding by Rampur court in poll code violation cases
Jaya Prada

न्यायाधीश शोभित बंसल ने जया प्रदा को फरार घोषित करते हुए रामपुर के पुलिस अधीक्षक को आदेश दिया है कि वह किसी पुलिस क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में एक टीम गठित करें और जया प्रदा को गिरफ्तार कर सुनवाई की अगली तारीख 6 मार्च को अदालत में हाजिर करें।

Uttar Pradesh: Former MP Jaya Prada declared absconding by Rampur court in poll code violation cases

उत्तर प्रदेश के रामपुर से पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में लगातार गैरहाजिर रहने के चलते स्थानीय एमपी-एमएलए अदालत ने मंगलवार को आखिरकार ‘फरार’ घोषित कर दिया और पुलिस को उन्हें गिरफ्तार कर छह मार्च को अदालत में हाजिर करने का आदेश दिया।

दरअसल वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रत्याशी रहीं जयप्रदा के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में दो मामले रामपुर में दर्ज किए गए थे, जिनकी सुनवाई रामपुर की विशेष एमपी-एमएलए अदालत में हो रही है। लेकिन कई बार समन के बावजूद जया प्रदा अदालत में हाजिर नहीं हुईं।

वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि जय प्रदा के विरुद्ध 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े दो मुकदमे कैमरी और स्वार थानों में दर्ज किये गये थे। उन्होंने बताया कि इन मामलों में विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने कई बार समन जारी किया मगर पूर्व सांसद हाजिर नहीं हुईं। उनके मुताबिक उसके बाद अलग-अलग तारीखों पर उनके खिलाफ सात बार गैर जमानती वारंट जारी किये गए लेकिन पुलिस उन्हें हाजिर नहीं कर सकी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने अदालत में दाखिल अपने जवाब में कहा कि जया प्रदा खुद को बचा रही हैं और उनके सभी ज्ञात मोबाइल नम्बर भी बंद हैं। तिवारी ने बताया कि इस पर न्यायाधीश शोभित बंसल ने कड़ा रुख अपनाते हुए जय प्रदा को फरार घोषित कर दिया। अदालत ने रामपुर के पुलिस अधीक्षक को आदेश भी दिया कि वह किसी पुलिस क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में एक टीम गठित करें और जयप्रदा को गिरफ्तार कर सुनवाई की अगली तारीख 6 मार्च को अदालत में हाजिर करें।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिल्ली में तेजी से फैल रहा 'स्टमक फ्लू', मरीजों को एंटीबायोटिक न लेने की सलाह, मरीजों के संपर्क में आने से बचें

Delhi Reports Rise In Stomach Flu Cases, What Is It?
Delhi Reports Rise In Stomach Flu Cases, What Is It?

You May Like

error: Content is protected !!