उप्र: बीमार स्वास्थ्य व्यवस्था, बहन का शव पीठ पर बांधाकर बाइक से ले गया भाई

admin

Uttar Pradesh CHC Community Health Center did not provide vehicle The brother took the body of the sister on the bike pup

Uttar Pradesh CHC Community Health Center did not provide vehicle The brother took the body of the sister on the bike pup
Uttar Pradesh CHC Community Health Center did not provide vehicle The brother took the body of the sister on the bike pup

भाई ने बहन के शव को बाइक पर रखा। दूसरी बहन पीछे बैठी। बीच में मृत बहन का शव भाई ने दुपट्टे से पीठ पर बांधा और घर के लिए रवाना हो गया। इस दौरान अस्तपताल परिसर में खड़े लोग तमाशा देखते रहे।

Uttar Pradesh CHC Community Health Center did not provide vehicle The brother took the body of the sister on the bike pup

उत्तर प्रदेश में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की तस्वीरें अक्सर सामने आती रहती हैं। बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की ताजा तस्वीर औरैया जिले से सामने आई है, जिसे देखर हर कोई दंग है। यह मामला सीएचसी का है। 20 साल की युवती की मौत के बाद सीएचसी में एंबुलेंस नहीं मिली। ऐसे में भाई ने बहन के शव को बाइक पर रखा। दूसरी बहन पीछे बैठी। बीच में मृत बहन का शव भाई ने दुपट्टे से पीठ पर बांधा और घर के लिए रवाना हो गया। इस दौरान अस्तपताल परिसर में खड़े लोग तमाशा देखते रहे।

बताया जा रहा है कि नवीन बस्ती पश्चिमी निवासी प्रबल प्रताप सिंह की 20 साल की बेटी अंजलि पानी गर्म करने के लिए बाल्टी में डाले गए रॉड के संपर्क में आने से बेहोश हो गई थी। परिजन उसे बेहोशी की हालत में सीएचसी लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। युवती की मौत के बाद परिजन रोने लगे। डॉक्टर से बिना पोस्टमार्टम के शव घर ले जाने की बात कहकर अस्पताल से बाहर निकल गए।

मामला सामने आने के बाद सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि शव ले जाने के लिए वाहन मांगा जाता तो जरूर दिया जाता। अगर कोई वाहन नहीं होता है तो वाहन 100 शैया अस्पताल से मंगाकर कर शव घर भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि बाइक पर शव ले जाने के संबंध में जानकारी नहीं है। अगर कोई ऐसा मामला है तो हम इस संबंध में जानकारी मांगेंगे।

जानकारी के मुताबिक, इस समय जिले में सिर्फ दो शव वाहन हैं। इनमें से एक मेडिकल कॉलेज में रहता है। वहीं, दूसरा वाहन 50 बेड के अस्पताल के लिए है। वाहन को आने में करीब पौने दो घंटे का समय लग जाता है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छत्तीसगढ़: चुनाव ड्यूटी लौट रहे कर्मी हादसे का शिकार, तीन की मौत

Three polling staff killed in road accident in Chhattisgarh's Kondagaon
#Accident | Three polling staff killed in road accident in Chhattisgarh's Kondagaon

You May Like

error: Content is protected !!