देश में व्हाट्सएप ने अचानक काम करना बंद कर दिया है। करोड़ों लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Users upset due to WhatsApp down, messages closed, crores of people are facing problems
देश में व्हाट्सएप ने मंगलवार को अचानक काम करना बंद कर दिया है। इसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। WhatsApp डाउन होने की शिकायत लोग ट्विटर पर भी कर रहे हैं।
खबर लिखे जाने तक वॉट्सऐप डाउन ही चल रहा है। अभी भी ज्यादातर यूजर्स इस पर मैसेज सेंड नहीं कर पा रहे हैं। इसके ठीक होने का इंतजार फिलहाल यूजर्स कर रहे हैं।
वॉट्सऐप डाउन होने के साथ ही यूजर्स माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर और फेसबुक पर इस बारे में लिख रहे हैं। यूजर्स एकदूसरे से पूछ रहे हैं कि क्या वाकई वॉट्सऐप की सेवाएं प्रभावित हुई हैं। ऐसा कम ही होता है, जब मेटा फैमिली की ऐप्स (वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम) में ऐसी दिक्कतें देखने को मिलें लेकिन फिलहाल वॉट्सऐप चैटिंग नहीं हो पा रही और इस दिक्कत के फिक्स होने का इंतजार करना होगा।