भारत को आत्मघाती हमले की धमकी देने वाले को, अमेरिका ने उतारा मौत के घाट

MediaIndiaLive

देहरादून: जवाहिरी ने 55 दिन पहले यानी सात जून को भारत के कई राज्यों में बम धमाके करने की धमकी दी थी। उसने भारत को दहलाने की पूरी साजिश रची थी। खुलेआम इसका एलान भी किया था। जवाहिरी भारत के खिलाफ कोई कदम उठाता, इससे पहले अमेरिका ने उसे मार गिराया।

बता दें कि, माह जून में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने को लेकर पूरी दुनिया में हलचल थी। नुपुर के बयान के बाद सात जून को जवाहिरी की अगुआई वाली आतंकी संगठन अल कायदा ने भारत में आत्मघाती हमले की धमकी दी थी। अलकायदा ने बम धमाके कर हिंदुओ को मारकर पैगंबर की बेअदबी का बदला लेने का ऐलान किया था। चिट्ठी में  दिल्ली, मुंबई, यूपी और गुजरात जैसे राज्यों में हमले करने की धमकी दी गई थी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शिक्षा मंत्री ने 26 स्कूलों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से किया सम्मानित

देहरादून: उत्तराखंड में 26 स्कूलों को राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने शिक्षा निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम में ओवरऑल श्रेणी में 20 और उप श्रेणी में छह स्कूलों को पुरस्कृत किया। इस दौरान शिशिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेशभर […]

You May Like

error: Content is protected !!