यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को लेकर खबर है. यूपीआई का ऐप डाउन हो गया है. जिसके चलते लोगों को पेमेंट करने में दिक्कत आ रही है
UPI Down Trends as Frustrated Users Unable to Make Payments on New Year’s Eve 2022
UPI Down | यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) का ऐप देश भर में डाउन हो गया है. जिसके चलते यूजर्स को नए साल की पूर्व संध्या पर पेमेंट करने में दिक्कत आ रही है. लोग यूपीआई के डाउन होने के बाद कई यूजर्स ने ट्विटर पर शिकायत करना शुरू कर दिया है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है. इसके पहले भी यूपीआई डाउन हो चुका है. जिसके चलते यूजर्स परेशान होने पर सोशल मीडिया पर ट्वीट कर शिकायत करना पड़ा. हालांकि उनके उस बार शिकायत के कुछ समय बाद यूपीआई का ऐप फिर से शुरू हुआ. जिसके बाद यूजर्स ने राहत की सांस की.

https://whyride.info/ – whyride
whyride