Paytm, PhonePe और Google Pay यूजर्स नहीं कर पा रहे पेमेंट, UPI की सर्विस ठप

admin
UPI Down: Paytm, PhonePe, Google Pay Not Working, Users Report Widespread Outage
UPI Down: Paytm, PhonePe, Google Pay Not Working, Users Report Widespread Outage

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों में शनिवार दोपहर को Unified Payments Interface (UPI) की सर्विस अचानक ठप पड़ गईं। इस दौरान बहुत से लोग UPI से पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं

UPI Down: Paytm, PhonePe, Google Pay Not Working, Users Report Widespread Outage

देशभर में UPI सर्विस अचानक से ठप पड़ गई। Paytm, PhonePe और Google Pay जैसे बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ट्रांजैक्शन फेल हो रहे हैं। लोगों के किराना, बिल पेमेंट और पैसे अटक गए। यूपीआई (Unified Payments Interface) सिस्टम में इस तरह की बड़ी गड़बड़ी से यूजर्स हैरान हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर जमकर शिकायतें कीं हैं। अभी तक NPCI की ओर से किसी तरह का कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।

यूपीआई डाउन होने से शिकायतों की बाढ़

UPI की सर्विस अचानक से अटकने की वजह से यूजर्स की शिकायतों की बाढ़ सी आ गई। Downdetector नाम की वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे तक करीब 1,200 से ज्यादा लोगों ने समस्याएं गिनाईं। इनमें 66% यूजर्स ने पेमेंट फेल होने तो 34% ने पैसे ट्रांसफर में परेशानी होने की बात कही। अलग-अलग बैंकों और ऐप्स में समस्याएं भी अलग-अलग देखने को मिली। मतलब यह समस्या किसी एक ऐप की नहीं सिर्फ पूरे यूपीआई नेटवर्क की थी।

UPI Outage : यूजर्स क्या करें

अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यूपीआई में ये परेशानी आखिर आई कैसे? यूजर्स को जल्द ही समस्या ठीक होने की उम्मीद है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और ना ही किसी बड़े UPI ऐप ने अब तक इसे लेकर किसी तरह की जानकारी दी है। ऐसे में यूजर्स को पूरी तरह सर्विस चालू होने तक किसी तरह के पेमेंट से बचना चाहिए।

UPI क्यों इतना जरूरी

यूपीआई देश का सबसे पॉपुलर पेमेंट सिस्टम बन गया है। इसे NPCI ने तैयार किया है। यह सिस्टम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की निगरानी में काम करता है। इससे लोग बिना किसी फीस के तुरंत पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। चायवाले से लेकर बड़े-बड़े मॉल और कंपनियों तक में आज UPI ही यूज किया जा रहा है। इसमें कई जबरदस्त फीचर्स भी हैं, जो यूजर्स को सहूलियत देते हैं।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तर प्रदेश के बस्ती में घर में आग लगने से महिला और दो बच्‍चों की मौत

चिकित्सक डॉ. नंदलाल यादव ने बताया कि कमरे में ज्यादा धुआं भरने के कारण दम घुटने से मौत हुई है क्योंकि किसी के शरीर पर झुलसने के निशान नहीं मिले हैं। A woman & 2 children died in a house fire in Basti, UP उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के […]
A woman & 2 children died in a house fire in Basti, UP

You May Like

error: Content is protected !!