उत्तर प्रदेश के इटावा में आर्थिक तंगी परेशान मां-बेटे ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक, 55 साल की महिला और उसके बेटे ने वित्तीय समस्याओं की वजह से जान दे दी।
UP | Woman son commit suicide over financial issues,Etawah
इटावा: पक्के बाग स्थित सांई कॉलोनी स्थित एक घर में गुरुवार रात मां-बेटे का शव पड़ा मिला। कमरे में शव के पास सल्फास की गोलियां व कोल्डड्रिंक की खाली बोतल मिली है। एसपी सिटी व सीओ ने जांच की। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। शव करीब 24 घंटे पुराने बताए गए हैं। पोस्टमार्टम में मौत की स्थिति स्पष्ट न होने से विसरा सुरक्षित किया गया है। पुलिस को मानना है कि कर्ज के दबाव में मां-बेटे ने जहर खाकर जान दी है। पुलिस दूसरे बिंदु पर भी पड़ताल कर रही है।
सांई कालोनी निवासी सुमन देवी (55) अपने बेटे दीपू सोनी (28) के साथ रहती थीं। पति की करीब चार महीने पहले मौत हो गई थी। गुरुवार रात लगभग 11 बजे शहर के करनपुरा निवासी दामाद अभिषेक सोनी पहुंचे तो दोनों के शव घर में पड़े देखकर पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस, सीओ सिटी अमित कुमार, एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दामाद और आसपास के लोगों से पूछताछ की।
दामाद ने बताया कि शाम से कई बार पत्नी ने सास और साले को फोन किया था, लेकिन फोन उठ नहीं रहा था। इस पर पत्नी के कहने पर वह कारण जानने के लिए आए तो दरवाजा नहीं खुला। इस पर मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। कई बार खटखटाने पर भी गेट न खुलने पर खिड़की से झांककर देखा तो सास सुमन और साला दीपू बेड पर बेसुध पड़े दिखे। पुलिस को कमरे में सल्फास की गोलियां और कोल्डड्रिंक की खाली बोतल पड़ी मिली।
विज्ञापन
ऐसे में पुलिस अंदेशा है कि दोनों ने जहर खाकर जान दी है लेकिन पुलिस जहर देकर मारने के भी एंगल से जानकारी जुटा रही है। दामाद अभिषेक ने पुलिस को बताया कि दीपू ने करीब 20 दिन पहले ही बैंक से 10 लाख रुपये का कर्ज लिया था। यह पैसा कहां खर्च हुआ इस बारे में जानकारी नहीं है। अभिषेक के मुताबिक, यह लोन पहले ससुर के नाम से लिया जा रहा था लेकिन पैसा मिल पाता इससे पहले ही उनकी मौत हो गई थी। वहीं, पुलिस का यह भी पता चला है कि दीपू ने कुछ और लोगों से भी कर्ज ले रखा था। फिलहाल कर्ज किस लिए लिया गया और कहां खर्च किया इस संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है।
विज्ञापन
मां-बेटे के शव घर में पड़े मिले हैं। जांच की गई है। प्रथम दृष्टया मामला कर्ज की वजह से जहर खाकर आत्महत्या करने का लग रहा है। जांच में बैंक से 10 लाख रुपये का लोन लेने की बात सामने आई है। यह लोन अभी करीब 20 दिन पहले ही लिया गया था। और भी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।