उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में 2 मालगाड़ियों की टक्कर हुई। टक्कर के कारण ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
UP | Two goods trains collided in Sultanpur, many coaches derailed, Lucknow-Prayagraj railway track disrupted
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जंक्शन के पास एक हादसे की खबर सामने आ रही है। गुरुवार की सुबह में दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक मालगाड़ी का पायलट घायल हुआ है, जबकि 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे की वजह से लखनऊ-वाराणसी रूट बाधित हो गया है।
खबरों के मुताबिक सुल्तामपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास एक ही ट्रैक पर दो मालगाड़ियों के आ जाने से यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है। अगर यह मालगाड़ी की जगह यात्री ट्रेन के साथ हुआ होता तो बड़ा हादसा हो सकता थ। इस घटना के बाद रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
दरअसल, सुल्तानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास आज भोर में करीब साढ़े पांच बजे लखनऊ और वाराणसी की ओर से आ रही दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई।



whyride