#हादसा | आगरा में गुरुवार सुबह उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब धर्मशाला के बेसमेंट में खुदाई के दौरान कई मकान भरभराकर ढह गए। इस भीषण हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं।
UP | Three people of a family injured after six residential buildings collapsed during basement excavation work in Agra’s Dhuliya Ganj today. The injured have been shifted to a local hospital
आगरा में बड़ा हादसा हुआ है। धर्मशाला में चल रहे खुदाई कार्य के चलते कई मकान गिर गए हैं। मकान में मौजूद लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है। खबरों के मुताबिक, मलबे में दबने से चार साल की बच्ची की मौत हो गई है। मृतक बच्ची का नाम त्रुशाली शर्मा है। वहीं कई लोग घायल हुए हैं। लोगों को निकलने का प्रयास जारी है। मौके पर आला अधिकारी मौजदू हैं। बताया जा रहा है कि खुदाई के चलते मकान गिरी है।
आदित्यनाथ ने जनपद आगरा में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की टीमों को मौके पर जाकर राहत कार्य पर कराने के निर्देश दिए हैं।