उप्र: आंधी-बारिश का कहर, बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, फसलों को भारी नुकसान

admin
UP | Storm and rain wreak havoc, 5 died due to lightning, huge damage to crops
UP | Storm and rain wreak havoc, 5 died due to lightning, huge damage to crops

इस बीच, मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की जिलावार चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कहा है कि कौशांबी, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली सहित कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है और आकाशीय बिजली गिर सकती है।

UP | Storm and rain wreak havoc, 5 died due to lightning, huge damage to crops

उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार को बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि होने, आंधी आने और बिजली गिरने की घटना से फिरोजाबाद, सिद्धार्थ नगर और सीतापुर में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं मौसम के कहर के कारण कई जगह फसलों को भारी नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को प्रभावित इलाकों का दौरा करने और प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

फिरोजाबाद के अपर जिलाधिकारी विशू राजा ने बताया कि बिजली गिरने की पहली घटना तहसील सदर क्षेत्र नारखी थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर में घटी जिसमें खेत पर काम कर रही महिला ललिता देवी (30) की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गई। दूसरी घटना थाना जसराना क्षेत्र के गांव चनारी की है जहां खेत पर काम कर रहे किसान पदम वीर सिंह (32) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।

सिद्धार्थ नगर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 40 वर्षीय श्रमिक घनश्याम की मृत्यु हो गई। अधिकारियों ने कहा कि यह घटना गौरा मंगुआ गांव में उस समय हुई जब घनश्याम बारिश में काम के लिए जा रहा था। सीतापुर में बिजली गिरने और भारी बारिश से एक दीवार ढहने की दो अलग अलग घटनाओं में दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि बिस्वां थाना क्षेत्र के मोछ खुर्द में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे हरिश्चंद्र (25) की मृत्यु हो गई, जबकि सकरान थाना अंतर्गत रसूलपुर गांव में भारी बारिश के चलते एक दीवार ढहने से कुसुमा देवी (55) की मृत्यु हो गई।

इस बीच, भारत मौसम विभाग के लखनऊ कार्यालय ने गुरुवार के लिए बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की जिलावार चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कहा है कि कौशांबी, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली सहित कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है और आकाशीय बिजली गिर सकती है। इन जिलों से विस्तृत रिपोर्ट प्रतीक्षारत है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को प्रभावित इलाकों का दौरा करने, राहत प्रयासों की कड़ी निगरानी करने और प्रतिकूल मौसम से प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने का बृहस्पतिवार को निर्देश दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि फसलों को हुए नुकसान का विस्तृत आकलन किया जाए और राज्य सरकार को इसकी रिपोर्ट तुरंत सौंपी जाए। इससे प्रशासन को उचित कार्रवाई करने और प्रभावित किसानों के लिए सहायता उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार को आंधी आई और भारी बारिश हुई। कई जगहों पर बिजली भी गिरी है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Trade war | ट्रंप के टैरिफ पर चीन का पलटवार, अमेरिकी सामानों पर अतिरिक्त टैरिफ, 84% से बढ़ाकर 125% लगाएगा चीन

अमेरिका द्वारा चीन पर 145 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के ऐलान के बाद अब चीन ने अमेरिका पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। नए फैसले के मुताबिक, चीन 12 अप्रैल से अमेरिकी सामानों पर अतिरिक्त टैरिफ 84 फीसदी से बढ़ाकर 125 फीसदी लगाएगा। China to further raise tariffs […]
China to further raise tariffs on US goods to 125% from 84% as trade war continues

You May Like

error: Content is protected !!