#हादसा | उत्तर प्रदेश में इटावा के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस के पलट जाने से कई लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
UP | Several people injured as bus overturns on Agra-Lucknow Expressway
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से भरी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब 30 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है।
माइलस्टोन 113 पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब यूपी के श्रावस्ती से एक बस गुजरात जा रही थी। तभी इटावा जिले के थाना चौबिया क्षेत्र के तहत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 113 के पास बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे की सूचना पर एक्सप्रेसवे कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई।
यह भी पढ़ें… उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में श्रद्धालुओं की कार खाई में गिरने से 9 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें… नहीं रुक रहे रेल हादसे, तेज़ रफ्तार लोहित एक्सप्रेस दो भागों में हुई अलग
सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए घायल
इलाके के सीओ नागेंद्र कुमार चौबे ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि बस गुजरात जा रही थी, जिसमें करीब 80 मजदूर सवार थे। हादसे में 30 मजदूर घायल हो गए। सभी को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सीओ ने बताया कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है।
नींद आने के कारण हादसे की आशंका
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण हुआ है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि बस एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित हो गई थी, जिसके बाद एक्सप्रेसवे पर ही पलट गई।
whyride