उप्र के मैनपुरी में ड्यूटी के दौरान SDM की मौत

MediaIndiaLive

UP | SDM dies of heart attack during election in Mainpur

UP | SDM Virendra kumar mittal dies of heart attack during election in Mainpur
UP | SDM Virendra kumar mittal dies of heart attack during election in Mainpur

मैनपुरी में चुनाव की ड्यूटी के दौरान एसडीएम वीरेंद्र कुनार मित्तल की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। एसडीएम नगर पंचायत ज्योंति खुढिया के चुनाव अधिकारी थे। वह कलेक्ट्रेट पर अतिरिक्त डिप्टी कलेक्टर पद पर तैनात थे।

UP | SDM Virendra kumar mittal dies of heart attack during election in Mainpur

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) के पहले चरण के लिए 37 जिलों में मतदान जारी है. इस बीच, मैनपुरी से खबर आई है कि ड्यूटी के दौरान एसडीएम (SDM) वीरेंद्र कुमार मित्तल की मौत हो गई है. आशंका जताई जा रही है कि एसडीएम की जान हार्ट अटैक की वजह से चली गई. एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तल नगर पंचायत ज्योंति खुढिया के चुनाव अधिकारी थे. वीरेंद्र कुमार मित्तल कलेक्ट्रेट पर अतिरिक्त डिप्टी कलेक्टर पद पर तैनात थे. एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तल के परिवार को सूचना दे दी गई है.

पहले चरण में कहां-कहां चुनाव?

बता दें कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर,सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और जौनपुर में मतदान जारी है.

मुख्य मंत्री आदित्यनाथ ने की ये अपील

निकाय चुनाव के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के वोटर्स से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें ताकि प्रदेश को स्मार्ट बनाया जा सके. जान लें कि यूपी के 37 जिलों में करीब 2 करोड़ 40 लाख मतदाता हैं. नगर निगम के 10 महापौर, 820 पार्षद और 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष व 2740 सदस्य एवं 276 नगर पंचायतों में 276 अध्यक्ष और 3682 सदस्यों के चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है.

पहले चरण की वोटिंग जारी

गौरतलब है कि यूपी में दो चरणों में निकाय चुनाव होने हैं. पहले चरण में कुल 390 निकायों और 7,288 वार्डों में चुनाव के लिए 23,617 मतदान स्थल और 7362 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पहले चरण में अलग-अलग पदों के लिए 44 हजार 232 उम्मीदवार मैदान में हैं. 10 पार्षद सहित 85 लोग पहले ही निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं. निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 मई को है. इसके बाद 13 मई को दोनों ही चरणों के वोटों की गिनती होगी.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिल्ली: सभी जिलों के DCP को किया गया अलर्ट, जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में लोगों के पहुँचने का अंदेशा

Delhi Police barricades border entries to stop wrestlers’ supporters from coming to Jantar Mantar
Delhi Police barricades border entries to stop wrestlers’ supporters from coming to Jantar Mantar

You May Like

error: Content is protected !!