उप्र: योगी के मंत्री का पैर दबवाते फोटो वायरल, कांग्रेस बोली- इनकी आंख का सारा पानी सूख गया

admin

UP | Photo of Yogi’s minister getting foot massage from workers goes viral

UP | Photo of Yogi’s minister getting foot massage from workers goes viral
UP | Photo of Yogi’s minister getting foot massage from workers goes viral

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें वह दो लोगों से पैर की मालिश करवा रहे हैं। इसे लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा और कहा कि इनकी आंख का सारा पानी ही सूख गया।

UP | Photo of Yogi’s minister getting foot massage from workers goes viral

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री खुद को किसी राजा से कम नहीं समझते! उनकी ठाट देखकर तो यही लगता है। जनता की सेवा करने के बजाए, जनता से सेवा करवाना उनका शौक है! जो तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है उसे देखकर तो यही लगता है। दरअसल योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद का एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कार्यकर्ताओं से पैर दबवाते और दो लोगों से पैर में मालिश करवा रहे हैं। मंत्री खुद अपना मोबाइल देख रहे हैं जबकि कार्यकर्ता पैर दबाने में फोटो खिंचाते नजर आ रहे हैं। इसे लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा और कहा कि इनकी आंख का सारा पानी ही सूख गया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, ‘पहचान तो रहे ही होंगे इन्हें आप! मंत्री संजय निषाद। कार्यकर्ताओं से पांव दबवाकर फोटोशूट करा रहे हैं। ये आये थे निषादों का भला करने नाम पर। मगर, सत्ता की हवा ऐसी लगी कि इनकी आंख का सारा पानी ही सूख गया।’

इस फोटो के वायरल होने के बाद सियासी हलकों में तरह-तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया।यह पहली बार नहीं है, जब मंत्री का फोटो वायरल हुआ हो, इससे पहले भी उनकी आरती उतरवाने का फोटो वायरल हो चुका है जिसमें मंत्री संजय निषाद एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं, उन्हें माला पहनाई गई। उसके बाद कार्यकर्ता थाली में दीया जलाकर उनकी आरती उतारता नजर आया।

इसके बाद दूसरा कार्यकर्ता आता है और वो भी थाल लेकर संजय निषाद की आरती उतारने लगता है। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद काफी सवाल उठे थे। मंत्री बरसात में कीचड़ में पैर रखने की नौबत आती है, तो कार्यकर्ता उनके आगे बोरा बिछाने लगते हैं। यह भी तस्वीर चर्चित हुई थी। हालांकि यह फोटो कब का है ये अभी पता नहीं चला है।

कांग्रेस ने मंत्री के फोटो को लेकर निशाना साधा है। कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि पहचान तो रहे ही होंगे इन्हें आप! मंत्री संजय निषाद। कार्यकर्ताओं से पांव दबवाकर फोटोशूट करा रहे हैं। ये आए थे, निषादों का भला करने के नाम पर। मगर, सत्ता की हवा ऐसी लगी कि इनकी आंख का सारा पानी ही सूख गया।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: सांप्रदायिक झड़प के बाद बगहा में इंटरनेट सेवाएं अनिश्चित काल तक बंद

Bihar | Internet services suspended in Bagaha, communal clash
Mobile internet and bulk SMS services are temporarily suspended in Nuh district till 22nd July

You May Like

error: Content is protected !!