आगरा में अवधपुरी दौरेठा के लोगों ने वायु विहार का नाम बदलकर बदबू विहार कर दिया है. अवधपुरी का नाम नरकपुरी कर दिया है. पंचशील कॉलोनी का नाम दुर्गंधशील कर दिया है.
UP: People struggling with basic facilities in Agra, unique method of protest, changed the names of the streets
उत्तर प्रदेश में आगरा (Agra) के अवधपुरी-दौरेठा इलाके में मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे स्थानीय लोगों ने अपनी कॉलोनी, मोहल्ले और गलियों का नाम ही बदल दिया है और जो नाम रखे गए हैं उससे ही आप समझ सकते हैं कि माजरा क्या है. स्थानीय लोगों में विकास कार्य ना होने से काफी नाराजगी है. इन लोगों की नाराजगी चुने हुए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से है जो सालों से इन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दे रहे हैं.
बदबू बिहार, नरकपुरी रखा नाम
अवधपुरी दौरेठा के लोगों ने वायु विहार का नाम बदलकर बदबू विहार कर दिया है. अवधपुरी का नाम नरकपुरी कर दिया है. पंचशील कॉलोनी का नाम दुर्गंध सील कर दिया है. एक बड़ा पोस्टर लगाया गया है जिसमें लिखा है कि उपेक्षित नगरी में आपका स्वागत है. घरों पर मकान बिकाऊ के भी पोस्टर लगाए गए हैं. इसी इलाके में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दीपक चाहर का घर भी है. जहां पोस्टर लगाए गए हैं वहां से होकर ही दीपक चाहर के घर की ओर जाने का रास्ता भी है.
क्या कहना है स्थानीय लोगों का
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने वोट देकर बीजेपी के विधायक और सांसद बनाए लेकिन बदले में आश्वासन के अलावा उन्हें कभी कुछ नहीं मिला. यहां तक कि स्थानीय लोगों ने ये भी आरोप लगाए कि सड़क, नाली और खरंजा के लिए कुछ साल पहले जो पैसा आवंटित किया गया उस पैसे का टेंडर निकालकर बंदरबांट कर दिया गया. लोगों का यह भी कहना है आगामी लोकसभा चुनाव 2024 तक इसी तरह से अपने हक के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे. वहीं महिलाओं में भी जबर्दस्त नाराजगी है. उनका कहना है कि यहां विकास की एक किरण तक नहीं पहुंची है. हल्की सी बारिश में घुटनों तक पानी भर जाता है और उसी गंदे पानी से निकलकर जाना पड़ता है.
सांसद ने इसपर क्या कहा
इसको लेकर फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर ने जल्द ही इस इलाके का दौरा कर विकास कार्यों को करवाने के लिए कहा है. वहीं आगरा ग्रामीण से विधायक बेबी रानी मौर्या के अमेरिका में होने की वजह से उनके बेटे अभिनव मौर्या से बात की गई तो उनका कहना है कि प्रस्ताव भेज दिए गए हैं और जल्द ही काम शुरू हो जायेगा.