उत्तर प्रदेश: बलिया जिला अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में मरीजों के इलाज का वीडियो वायरल

admin

UP | Patients Treated in Torchlight at Ballia Hospital After Power Outage

UP | Patients Treated in Torchlight at Ballia Hospital After Power Outage
UP | Patients Treated in Torchlight at Ballia Hospital After Power Outage

जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ एस.के यादव ने बताया कि शुक्रवार शाम अचानक तकनीकी गड़बड़ी के कारण जिला अस्पताल क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

UP | Patients Treated in Torchlight at Ballia Hospital After Power Outage

उत्तर प्रदेश के बलिया के जिला अस्पताल के आपात चिकित्सा कक्ष में टार्च की रोशनी में रोगियों का इलाज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाने से ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हो गई।

सोशल मीडिया पर दो वीडियो शनिवार को तेजी से प्रसारित हुए जिसमें जिला अस्पताल के आपात चिकित्सा कक्ष में चिकित्सक टार्च की रोशनी में एक रोगी का उपचार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

दूसरे वीडियो में आपात चिकित्सा कक्ष में रोगी बिजली न होने के कारण परेशान होते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में एक युवक यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि बलिया में ‘‘इतने मंत्री होने के बावजूद’’ जिला अस्पताल की यह हालत है।

इस मामले में जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ एस.के यादव ने बताया कि शुक्रवार शाम अचानक तकनीकी गड़बड़ी के कारण जिला अस्पताल क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। उन्होंने बताया कि दूसरी तरफ जिस जेनरेटर के जरिए आपात चिकित्सा भवन को आपूर्ति होती है, उसमें भी तकनीकी गड़बड़ी आ गई, जिससे तकरीबन 45 मिनट तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।

सीएमएस ने बताया कि इस समस्या के सामने आने के बाद आपात चिकित्सा कक्ष में पर्याप्त संख्या में इनवर्टर लगाए गए हैं और व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया गया है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बाराबंकी: अवसानेश्वर मंदिर में बिजली का तार टूटकर गिरने से मची भगदड़, दो लोगों की मौत, कई घायल

Stampede at Ausaneshwar Mahadev temple in UP's Barabanki kills two, injures 30
Stampede at Ausaneshwar Mahadev temple in UP's Barabanki kills two, injures 30

You May Like

error: Content is protected !!