नोए़डा की हाई राइज सोसायटी में होली की मस्ती में बच्चों ने दोस्त को होलिका में फेंका, झुलसा

admin

UP | In the high rise society of Noida, in the fun of Holi, children threw a friend in Holika, he got burnt.

UP | In the high rise society of Noida, in the fun of Holi, children threw a friend in Holika, he got burnt.
UP | In the high rise society of Noida, in the fun of Holi, children threw a friend in Holika, he got burnt.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाई राइज सोसायटी से एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें सोसायटी के अंदर होली की मस्ती में कुछ बच्चों ने अपने दोस्त को होलिका में फेंक दिया। पीड़ित के पैर बुरी तरह से जल गए हैं।

UP | In the high rise society of Noida, in the fun of Holi, children threw a friend in Holika, he got burnt.

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाई राइज सोसायटी से एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें सोसायटी के अंदर होली की मस्ती में कुछ बच्चों ने अपने दोस्त को होलिका में फेंक दिया। पीड़ित के पैर बुरी तरह से जल गए हैं। जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो गौरसिटी गेलेक्सी-1 का बताया जा रहा है।

बच्चे के दोनों पैर बुरी तरह जले

कुछ बच्चों ने शरारत करते हुए अपने ही दोस्त को जलती होलिका में फेंक दिया। बच्चे के दोनों पैर बुरी तरह जल गए। आसपास सैकड़ो की संख्या में भीड़ मौजूद थी। सब लोग होली के रंग में डूबे हुए दिखाई दे रहे थे और होली खेल रहे थे। गनीमत रही कि रात में जली होलिका की आग काफी कम हो चुकी थी, वरना हादसा बड़ा हो सकता था।

बिजली का झटका लगने से 6 लोग घायल

एक अन्य खबर में दिल्ली के गणेश नगर इलाके में एक घर की छत पर होली उत्सव के दौरान सोमवार को हाई-टेंशन तार से बिजली का झटका लगने से छह लोग घायल हो गए। घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें एक महिला समेत तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में दोपहर करीब 12 बजे मंडावली पुलिस स्टेशन में एक कॉल आई, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। अधिकारी ने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोटा में फिर एक छात्र ने की खुदकुशी, तीन महीने में 7वाँ केस

NEET aspirant dies by suicide in Kota, seventh such incident this year
NEET aspirant dies by suicide in Kota, seventh such incident this year

You May Like

error: Content is protected !!