गाजियाबाद: ट्रोनिका सिटी-लोनी समेत कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, सैकड़ों लोग बेघर

MediaIndiaLive

UP | Flood water entered many villages including Tronica City-Loni, hundreds of people homeless, forced to live on the road

UP | Flood water entered many villages including Tronica City-Loni, hundreds of people homeless, forced to live on the road
UP | Flood water entered many villages including Tronica City-Loni, hundreds of people homeless, forced to live on the road

गाजियाबाद में भी ट्रोनिका सिटी और लोनी समेत कई गांव हैं, जहां पर पानी अंदर तक पहुंच गया है और लोगों को बेघर होना पड़ा है। लोगों को अपनी रात सड़क पर काटनी पड़ रही है।

UP | Flood water entered many villages including Tronica City-Loni, hundreds of people homeless, forced to live on the road

यमुना नदी के जलस्तर के लगातार बढ़ने के कारण दिल्ली ही नहीं गाजियाबाद और नोएडा में भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। निचले इलाकों में पानी फैलने से जगह-जगह रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।

गाजियाबाद में भी ट्रोनिका सिटी और लोनी समेत कई गांव हैं, जहां पर पानी अंदर तक पहुंच गया है और लोगों को बेघर होना पड़ा है। लोगों को अपनी रात सड़क पर काटनी पड़ रही है। हथिनीकुंड बैराज से यमुना नदी में लगातार छोड़े जा रहे पानी के कारण गाजियाबाद-बागपत बॉर्डर पर अलीपुर तटबंध करीब 100 फीट चौड़ाई में क्षतिग्रस्त हो गया है। इसकी वजह से बाढ़ के पानी से ट्रोनिका सिटी सहित अलीपुर, पचायरा, नवादा, मीरपुर हिंदू, सुंदरपुर और नौसरपुर आदि गांव प्रभावित हुए हैं।

बढ़ते पानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी गांवों में एनाउंसमेंट करके लोगों को गांव छोड़कर चले जाने के लिए कहा है। अलीपुर तटबंध गुरुवार को सिर्फ 20 फीट क्षतिग्रस्त हुआ था, जो अब बढ़कर 100 फीट हो गया है। यमुना के पानी की धार लगातार तेज होती जा रही है।

गुरुवार और शुक्रवार को बागपत और गाजियाबाद का जिला प्रशासन तटबंध जोड़ने के प्रयास करता रहा। लेकिन, कामयाबी नहीं मिल पाई है। ऐसे में जिला प्रशासन ने प्रभावित 7 गांवों को खाली कराने की तैयारी तेज कर दी है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ टीम को लगा दिया गया है।

जलस्तर बढ़ने के चलते करंट फैलने की आशंका है। इसे देखते हुए मंडोला और आवास-विकास बिजलीघर की सप्लाई अगले आदेश तक बंद कर दी गई है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मानसून की मार, सड़ी-गली हालत में देरी से मंडी पहुंच रही हैं फल और सब्‍जियां

Late deliveries, rotten products plague fruit & vegetable markets in Delhi
Late deliveries, rotten products plague fruit & vegetable markets in Delhi

You May Like

error: Content is protected !!