‘लेडी सिंघम’ अंदाज, उप्र: हाथों में ईंट, चंदौली की DM बोलीं “किसी को नहीं छोड़ूंगी, तस्वीरें वायरल”

MediaIndiaLive

UP: Brick in hand, style ‘Lady Singham’ Chandauli’s DM said “I will not leave anyone”, photos viral

UP: Brick in hand, style ‘Lady Singham’ Chandauli’s DM said "I will not leave anyone", photos viral
UP: Brick in hand, style ‘Lady Singham’ Chandauli’s DM said “I will not leave anyone”, photos viral

डीएम ने ईंट की जांच की और पर उसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि देखने से ही लग रहा है कि यह थर्ड क्वालिटी की ईंट है। उन्होंने कहा कि यहां पर थर्ड क्वालिटी का मैटेरियल इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।

UP: Brick in hand, style ‘Lady Singham’ Chandauli’s DM said “I will not leave anyone”, photos viral

उत्तर प्रदेश के चंदौली की डीएम ईशा दोहन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लोग उन्हें लेडी सिंघम बताकर संबोधित कर रहें हैं। बताया जा रहा है कि वह चंदौली के चकिया तहसील इलाके के फिरोजापुर गांव में निर्माणाधीन आईआईटी इमारत का औचक निरीक्षण करने पहुंची थीं। इस दौरान वह घटिया निर्माण सामग्री दिखते ही भड़क गईं। उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। हाथ में ईंट उठाकर वह ईंटों की जांच करने लगीं। उन्होंने कहा, “कोई थर्ड क्वालिटी की चीज का इस्तेमाल होते हुए यहां मिला तो मैं आपके और आपके कांट्रेक्टर पर कार्रवाई करूंगी।”

डीएम ने ईंट की जांच की और पर उसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि देखने से ही लग रहा है कि यह थर्ड क्वालिटी की ईंट है। उन्होंने कहा कि यहां पर थर्ड क्वालिटी का मैटेरियल इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। डीएम ने कहा कि अगर इस तरह की स्थिति आगे दिखाई दी तो मैं किसी को भी छोड़ने वाली नहीं हूं। उन्होंने ईट की गुणवत्ता की जांच कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए।

डीएम ईशा दोहन ने इस संबंध में बताते हुए कहा कि मैंने 26 अक्टूबर 2022 को चकिया के फिरोजपुर स्थित निर्माणाधीन आईटीआई भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई कि काम बेहद धीमी रफ्तार से चल रहा है। मौके पर कम मजदूर काम करते हुए पाए गए। उन्होंने कहा कि मैंने नाराजगी जताते हुए तेजी से निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आख़िर आजाद हुई चिड़िया, मस्क के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर मची धूम, यूज़र्स ने ऐसे लिए मजे

Elon Musk fires Twitter CEO to 'free the bird'; Govt to form social media grievance panels in 90 days
Elon Musk fires Twitter CEO to 'free the bird'; Govt to form social media grievance panels in 90 days

You May Like

error: Content is protected !!