अबकी बार लीकेज सरकार, उत्तर प्रदेश में एक और पेपर हुआ लीक, UP बोर्ड की 12वीं का पर्चा सोशल मीडिया पर वायरल

admin

UP Board Paper Leak | 12th standard paper leaked on Social media

UP Board Paper Leak | 12th standard paper leaked on Social media
UP Board Paper Leak

29 फरवरी को आगरा में 12वीं की बोर्ड परीक्षा के बायोलॉजी और मैथ्स का पेपर लीक हो गया. परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर पेपर की फोटो अपलोड कर दीं.

UP Board Paper Leak | 12th standard paper leaked on Social media

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा का पेपर आउट हो गया. 12 वीं की द्वितीय पाली में गणित और जीव विज्ञान का पेपर वाट्सएप ग्रुप पर लीक होने से खलबली मच गई. पेपर परीक्षा शुरू होने के बाद ग्रुप में डाले गए. व्हाट्सएप ग्रुप में पेपर डालने के थोड़ी देर बाद लोगों ने पेपर लीक होने के कमेंट किए तो पेपर को डिलीट कर दिय गया. परीक्षा के दौरान पेपर वाट्स एप ग्रुप में आना परीक्षा की सुचिता पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है. इसकी जांच में शिक्षा विभाग के अधिकारी जुट गए हैं. परीक्षा पर्यवेक्षक मुकेश अग्रवाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ पेपर के फोटो वायरल हुए हैं. इसकी जांच कराई जा रही है. इस बारे में यूपी बोर्ड को अवगत कराया जाएगा. वायरल पेपर के बारे में सीरीज के आधार पर परीक्षा केंद्र का भी पता किया जा रहा है.

परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद पेपर हुआ वायरलः बता दें कि गुरुवार को 12 वीं की जीव विज्ञान और गणित की परीक्षा द्वितीय पाली दो बजे शुरू हुई. इसके सवा घंटे बाद करीब सवा तीन बजे शिक्षा विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप ऑल प्रिंसिपल पर किसी विनय चौधरी (विनय चाहर) नाम के व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 9897525748 से जीव विज्ञान और गणित की पेपर ग्रुप में पोस्ट किए. जिसमें जीव विज्ञान के पेपर का कोड 368 जीएल व सीरियल 153 है. पेपर के सभी पन्नों को ग्रुप में डाला गया. इसके अलावा गणित के पेपर का कोड 324 एफसी है.

कमेंट्स पर किए डिलीटः जब व्हाट्सएप ग्रुप ऑल प्रिंसिपल आगरा पर ने जीव विज्ञान और गणित का पेपर देखा तो कमेंट लिखे. एक व्यक्ति ने लिखा है कि, ये क्या हो रहा है ? पेपर लीक हो गया क्या ? किसी विद्यालय ने पेपर आउट किया है. जो जीव विज्ञान और गणित का. इसके बाद ही दोनों ही पेपर ग्रुप से डिलीट कर दिए. व्हाट्स एप ग्रुप पर वायरल जीव विज्ञान और गणित के पेपर को लेकर चर्चा हुई तो पता चला कि जिस मोबाइल से पेपर के फोटो पोस्ट किए गए हैं. उस पर विनय चाहर का नाम लिखा है. माना जा रहा है कि इन पेपर के फोटो को किसी और ग्रुप में भेजा जा रहा था. गलती से प्रिंसिपल के ग्रुप में आ गए. शिक्षा माफिया बाहर कॉपी लिखवा रहे होने की आशंका है.

अधिकारी बोले कराएंगे जांचः यूपी बोर्ड परीक्षा में सख्ती और सीसीटीवी से निगरानी की बात कही है. मगर, इसके बाद भी नकल माफिया सक्रिय है. केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती है. फिर, भी परीक्षा केंद्र से पेपर बाहर कैसे आ गया. इस बारे में जेडी आरपी शर्मा ने बताया कि जांच कराई जाएगी.

अतर सिंह इंटर कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर ने पेपर किया लीकः व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर लीक करने वाले विनय चौधरी, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ थाना फतेहपुर सीकरी में तहरीर दी है. विनय चौधरी अतर सिंह इंटर कॉलेज रोझौली के कंप्यूटर ऑपरेटर है. इसके साथ ही जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है.

जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप पर मोबाइल नंबर 9897525748 से प्रश्न पत्रों के फोटो विनय चौधरी ने वायरल किए हैं. उसके खिलाफ फतेहपुर सीकरी थाना में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. इस मामले में परीक्षा केंद्र अतर सिंह इंटर कॉलेज, रौझौली किरावली के केंद्र व्यवस्थापक राजेंद्र सिंह, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक गंभीर सिंह, स्टेटिक मजिस्ट्रेट डॉ.गजेंद्र सिंह के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही प्रश्न पत्रों के फोटो किस उद्देश्य से वायरल किए गए. यह जांच के बाद सामने आएगा.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इंडोनेशिया में भारी बारिश से अचानक बाढ़ आई, सड़कें जलमग्न

Heavy rains cause flash floods in Indonesia, roads submerged
Heavy rains cause flash floods in Indonesia, roads submerged

You May Like

error: Content is protected !!