उत्तर प्रदेश में विकास! टूटी पुलिया बनाने को लेकर धरने पर भाजपा विधायक, बोले “6 महीने बाद चुनाव, क्या मुंह लेकर जाएंगे जनता के बीच?

admin

Condition of development in UP, BJP MLA on dharna regarding broken culvert, said- Elections after 6 months, how we show face to public?

Condition of development in UP, BJP MLA on dharna regarding broken culvert, said- Elections after 6 months, how we show face to public?
UP, BJP MLA on dharna

टूटी पुलिया के नहीं बनने से नाराज भाजपा विधायक आशुतोष शुक्ला ने कहा कि मैं बहुत दुखी हूं, सूचना देने के बाद भी अधिशासी अभियंता ने पुलिया का निर्माण नहीं कराया।

Condition of development in UP, BJP MLA on dharna regarding broken culvert, said- Elections after 6 months, how we show face to public?

उत्तर प्रदेश की आदित्यनाथ सरकार पूरे प्रदेश में विकास का ढिंढोरा पीट रही है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ कहते हैं उनके राज में जो विकास हुआ है, उतना किसी के राज में नहीं हुआ। लेकिन सीएम योगी के राज में हो रहे विकास का पोल खुद उन्हीं की पार्टी बीजेपी के विधायक खोल रहे हैं। राज्य में विकास का आलम यह है कि उन्नाव जिले के भगवंतनगर विधानसभा से बीजेपी विधायक आशुतोष शुक्ला करीब 9 महीने से टूटी पुलिया को ठीक कराने की मांग पर धरने पर बैठ गए हैं।

टूटी पुलिया के नहीं बनने से नाराज बीजेपी विधायक आशुतोष शुक्ला ने कहा कि मैं बहुत दुखी हूं, सूचना देने के बाद भी अधिशासी अभियंता ने पुलिया का निर्माण नहीं कराया। उन्होंने कहा कि 6 महीने बाद लोकसभा चुनाव है, ऐसे में जनता के बीच कैसे जाएंगे और कैसे वोट मांगेंगे। धरने पर बैठे बीजेपी विधायक ने कहा कि यह पुलिया बीते 8-9 महीने से खराब है। उन्होंने बताया कि एक महीने पहले सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार सिंह को टूटी पुलिया के बारे में फोन कर जानकारी दी थी।

बीजेपी विधायक आशुतोष शुक्ला ने बताया जब उन्होंने टूटी हुई पुलिया के बारे में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार सिंह को जानकारी दी तो उन्होंने का कहा कि उनके विभाग में यह पुलिया नहीं आती है। विधायक ने बताया कि जब 15 दिन बाद दोबारा इस संबंध में अभियंता को जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि यह हमारे विभाग में आता है। विधायक के मुताबिक, निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर उन्होंने जेई और संबंधित अन्य अधिकारियों से भी जानकारी मांगी थी।

बीजेपी विधायक ने कहा कि जब मैं इस रास्ते से आया और अधिशासी अभियंता से बात की तो उन्होंने कहा कि पुलिया बन रही है। विधायक आशुतोष शुक्ला ने कहा कि मैं पुलिया के रास्ते से गुजर रहा था और देखा कि जमीन पर कोई भी कम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इस पुलिया पर कई हादसे हो चुके हैं। बाईपास तक नहीं बनाया गया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत छोटी पुलिया है इसे एक महीने में बनकर तैयार हो जानी चाहिए थी। लेकिन इतने महीने बीत जाने के बाद भी कोई काम नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मैं दुखी हूं। मुझे कष्ट है कि जनता की समस्या अधिकारी नहीं सुन रहे हैं।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश: नर्मदापुरम में दूधी नदी में 5 लड़के डूबे, 2 की मौत, 3 की तलाश जारी

5 boys drown in river in MP, two bodies found
5 boys drown in river in MP, two bodies found

You May Like

error: Content is protected !!