महापौर प्रशांत सिंघल ने बताया कि सोमवार को हुई बैठक में सभी पार्षदों के सामने प्रस्ताव रखा गया, जो पास हो गया है।
UP | Aligarh To Be Called Harigarh, Civic Body Passes Name
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव नगर निगम की बैठक में सर्वसम्मति से पारित हो गया है। अब इसे योगी सरकार की कैबिनेट में प्रस्तुत किया जाएगा।
सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी है। अब इस प्रस्ताव को आगे शासन को भेजे जाने की तैयारी है। महापौर प्रशांत सिंघल ने बताया कि सोमवार को हुई बैठक में सभी पार्षदों के सामने प्रस्ताव रखा गया, जो पास हो गया है।
बता दें, पिछले दिनों योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अलीगढ़ का दौरा किया था। तब इस बात के संकेत दिए थे। अब निगम निगम ने प्रस्ताव पारित कर आगे की कार्रवाई के लिए बढ़ा दिया है।