उप्र: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर फिर भीषण हादसा, कार-बस की टक्कर में 7 लोगों की मौत, 45 घायल

admin

UP | 7 killed, over 45 injured after double-decker bus collides with car on Agra-Lucknow Expressway

UP | 7 killed, over 45 injured after double-decker bus collides with car on Agra-Lucknow Expressway
UP | 7 killed, over 45 injured after double-decker bus collides with car on Agra-Lucknow Expressway

हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, हादसे में कुल सात लोगों की मौत हुई है और करीब 25 लोग घायल हो गए।

UP | 7 killed, over 45 injured after double-decker bus collides with car on Agra-Lucknow Expressway

इटावा में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ। रायबरेली से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस से कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है।

घटना इटावा के थाना उसरहारा इलाके के चैनल नंबर 129 के पास की है। बताया जा रहा है कि रविवार देर रात 12 बजे के आसपास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से एक डबल डेकर स्लीपर बस दिल्ली की ओर जा रही थी। तभी एक कार अनियंत्रित होकर रोड के बीच लगी लोहे की जाली को तोड़कर सड़क की दूसरी ओर पहुंच गई। इस दौरान सामने से आ रही बस से उसकी जोरदार टक्कर हो गई।

हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, हादसे में कुल सात लोगों की मौत हुई है और करीब 25 लोग घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सैफई के पीजीआई भर्ती कराया है।

वहीं, बस में सफर कर यात्री राजेश गुप्ता ने बताया कि एक कार गलत साइड से आ रही थी और अचानक बस से टकरा गई। बस चालक ने कार को बचाने की भी कोशिश की। लेकिन, ये भीषण हादसा हो गया। बस में 50 से अधिक लोग सवार थे। जो दिल्ली जा रहे थे।

इटावा के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ये हादसा हुआ। रायबरेली से दिल्ली जाते समय बस की एक कार से टक्कर हो गई। बस में करीब 60 लोग सवार थे। जिनमें से सात की मौके पर ही मौत हुई है और कुछ लोग घायल हैं। इस हादसे की सूचना मृतकों और घायलों के परिवार वालों को दे दी गई है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या रेप केस: अखिलेश ने कहा- बालिका के जीवन की रक्षा करे सरकार, कोर्ट से भी की ये अपील

Akhilesh Yadav urges court to provide security to Ayodhya rape victim
Akhilesh Yadav urges court to provide security to Ayodhya rape victim
error: Content is protected !!