डीसीपी ने बताया कि दोनों सगी बहनों के शव को कमरे में पाया गया। एक बहन की उम्र 6 साल थी और दूसरी की उम्र 6 महीने थी।
Two minor sisters burnt alive in a massive fire in a village in Haryana
हरियाणा में दर्दनाक हादसा हुआ है। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के बिहुनी गांव में एक घर में आग लगने से दो नाबालिग लड़कियों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। डीएसपी आशुतोष शिवम ने हादसे के बारे में जानकार दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस को बहादुरगढ़ थाना इलाके के गांव बिहुनी से सूचना मिली कि गांव में आग लगने से दो बच्चों की मौत हो गई है। थाना पुलिस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।
डीसीपी ने बताया कि दोनों सगी बहनों के शव को कमरे में पाया गया। एक बहन की उम्र 6 साल थी और दूसरी की उम्र 6 महीने थी। उन्होंने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।