
फ्लाइट संख्या AI315 ने निर्धारित समय पर हॉन्गकॉन्ग से उड़ान भरी थी. लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद पायलट को सिस्टम में कुछ खराबी लगी। ऐसे में विमान को बीच हवा से ही वापस लौटना पड़ा।
Two India-bound Dreamliners, two mid-air scares within hours, both turn back
हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के कारण उसे तुरंत वापस लौटना पड़ा। जानकारी के अनुसार फ्लाइट संख्या AI315 ने निर्धारित समय पर हॉन्गकॉन्ग से उड़ान भरी थी।
लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद पायलट को सिस्टम में कुछ खराबी लगी।ऐसे में विमान को बीच हवा से ही वापस लौटना पड़ा और उसकी हॉन्गकॉन्ग एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग करवाई गई।बताया जा रहा है कि विमान में सवार सभी सभी यात्री सुरक्षित हैं, तकनीकी टीम विमान का निरीक्षण कर रही हैं।