ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना इलाके में ब्लू सफायर मॉल की छत से ग्रिल गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंची है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Two Dead After Ceiling Grill Falls At Galaxy Blue Sapphire Mall in Greater Noida
ग्रेटर नोएडा के ब्लू सफायर मॉल में हादसा हो गया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. ग्रिल के मलबे की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही जान चली गई. बताया जा रहा है कि ब्लू सफायर मॉल के वॉकिंग कॉमन एरिया में अचानक छत से ग्रिल गिर गई. ग्रिल नीचे से गुजर रहे लोगों पर गिर पड़ी और मलबे की चपेट में दो लोग आ गए. गंभीर चोट लगने के बाद उनकी मौत हो गई. मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है.
बिसरख थाना क्षेत्र स्थित ब्लू सफायर मॉल की घटना है. ब्लू सफायर मॉल में हादसे के बाद दहशत का माहौल है. मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.