युवक की उम्र करीब 18 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। शुरुआती जांच में ये खबर सामने आई कि मरने वाला युवक यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने वाला एक ब्लॉगर है।
Traumatic accident in Noida Sector-18, YouTuber youth dies after falling from multilevel parking, video was being made at night
नोएडा के सेक्टर-18 में बनी मल्टीलेवल कार पार्किंग से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार देर रात हुआ। बताया जा रहा है कि युवक मल्टीलेवल कार पार्किंग की दीवार पर चढ़कर वीडियो बना रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
खबरों के मुताबिक, युवक की उम्र करीब 18 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। शुरुआती जांच में वह यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने वाला एक ब्लॉगर लग रहा है। आसपास के लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, युवक मल्टीलेवल कार पार्किंग के ऊपर जाकर दीवार पर चढ़कर वीडियो बना रहा था, तभी अचानक यह हादसा हो गया।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी भी खंगाल रही है और यह भी पता लगा रही है कि क्या युवक के साथ कोई और था या नहीं।