उप्र के कमालगंज स्टेशन से करीब छह किलोमीटर दूर पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई। ट्रेन फर्रुखाबाद से कानपुर जा रही थी। इस हादसे से रूट बाधित हो गया है और उत्सर्ग एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रोकी गई हैं।
Train accident in Farrukhabad, Uttar Pradesh, passenger train bogie going to Kanpur derailed from railway track – many trains including Utsarg Express stopped
फर्रुखाबाद जिले में बड़ी रेल हादसा होने से बच गया। दरअसल, फर्रुखाबाद से कानपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी ट्रैक से उतर गई। हादसा कमालगंज स्टेशन से करीब छह किलोमीटर दूर गांव कतरौली पट्टी के पास हुआ। इससे यात्रियों में दहशत फैल गई।
ट्रेन रुकते ही यात्री ट्रेन उतर कर नीचे खड़े हो गए। रेलवे के अधिकारियों को सूचना दी गई है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना करीब 11.45 बजे की है। इस हादसे से रेलवे रूट बाधित हो गया, जिससे उत्सर्ग एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रोकी गई हैं।
यात्रियों को हुई परेशानी
इस दुर्घटना के कारण कई ट्रेनों के लेट होने और कई के रूट बदलने से इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां रेलवे स्टेशन पर कई यात्री घंटों अपनी ट्रेन का इंतजार करते दिखे।
tizanidine online purchase
buy clomid pills online
where to get erythromycin