राजस्थान के पाली में डंपर और एंबुलेंस की टक्कर,3 लोगों की दर्दनाक मौत

admin

Tragic Collision: Speeding Dumper Causes Fatal Ambulance Accident

Tragic Collision: Speeding Dumper Causes Fatal Ambulance Accident
Tragic Collision: Speeding Dumper Causes Fatal Ambulance Accident

राजस्थान के पाली में भीषण हादसा हुआ है। तेज रफ्तार डंपर ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाओं समेत 3 लोगों की मौत हो गई।

Tragic Collision: Speeding Dumper Causes Fatal Ambulance Accident

राजस्थान के पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पाली-जोधपुर हाईवे पर गाजनगढ़ टोल नाके के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी, जिससे दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा रात करीब 2 बजे हुआ, जब एक एंबुलेंस में सवार मरीज को जोधपुर रेफर किया जा रहा था। इस हादसे में एक एंबुलेंस ड्राइवर भी मारा गया और दूसरा ड्राइवर घायल हो गया।

एंबुलेंस को ही बना दिया मौत की गाड़ी

पुलिस ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब जोधपुर से दूसरी एंबुलेंस मंगवाई गई थी, क्योंकि पहली एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। दूसरी एंबुलेंस को मरीज को शिफ्ट करने के दौरान खड़ी एंबुलेंस को तेज गति से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में मारी गई महिलाओं की पहचान मोहनी देवी और फगली देवी के रूप में हुई है, जो बाड़मेर जिले के गुड़ा मालानी क्षेत्र से थीं। इसके अलावा, एंबुलेंस का ड्राइवर भी हादसे में मारा गया।

गुजरात से जोधपुर आईं थीं दोनों महिलाएं

हादसे में घायल एंबुलेंस ड्राइवर को जोधपुर के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। हादसे के समय मरीज के अन्य परिजन सड़क किनारे खड़े थेए जो किसी प्रकार से बच गए। यह भी पता चला है कि दोनों महिलाएं हाल ही में पालनपुर, गुजरात… स्थित एक अस्पताल में इलाज करवा रहे मरीज से मिलने आई थीं और जोधपुर शिफ्ट होने के दौरान एंबुलेंस में सवार हो गई थीं।

हादसे से इलाके में कोहराम

पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। दोनों महिलाओं के शवों को पाली के बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है, जबकि ड्राइवर का शव जोधपुर अस्पताल में रखा गया है। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है और परिजनों ने प्रशासन से सड़कों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

झारखंड: हजारीबाग में यात्रियों से भरी बस पलटी, 7 की मौत, कई गंभीर

Jharkhand Accident: 7 Dead, many Trapped After Patna-Bound Bus Overturns In Hazaribagh
Jharkhand Accident: 7 Dead, many Trapped After Patna-Bound Bus Overturns In Hazaribagh

You May Like

error: Content is protected !!