महाराष्ट्र: बुलढाणा में बस में आग लगने से 25 लोगों की जिंदा जलकर मौत

MediaIndiaLive 1

Tragic accident “They Were Sleeping”: 25 Dead As Bus Catches Fire On Maharashtra Expressway

Tragic accident "They Were Sleeping": 25 Dead As Bus Catches Fire On Maharashtra Expressway
Tragic accident “They Were Sleeping”: 25 Dead As Bus Catches Fire On Maharashtra Expressway

#हादसा | बुलढाणा के एसपी सुनील कडासने ने बताया कि नागपुर से पुणे जा रही निजी बस का नियंत्रण बिगड़ने की वजह से यह हादसा हुआ। बस चालक का कहना है कि टायर फटने की वजह से नियंत्रण बिगड़ा जिसके बाद डीजल टैंक फटा और बस में आग लग गई।

Tragic accident “They Were Sleeping”: 25 Dead As Bus Catches Fire On Maharashtra Expressway

Maharashtra | Several feared dead after a bus burst into flames on Samruddhi Mahamarg expressway in Buldhana: Buldhana Police

महाराष्ट्र के बुलढाणा में बड़ा हादसा हुआ है। समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर 32 यात्रियों को ले जा रही एक बस में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। घायलों को बुलढाणा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी बुलढाणा के डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि ने दी है। बुलढाणा के डीएम डॉ. एच.पी. तुम्मोड ने बताया कि 25 लोगों की मौत हो गई है। DNA जांच होने के बाद सभी शवों को हम उनके परिजनों को सौंप देंगे।

बताया जा रहा है कि बस का टायर अचानक फट गया। इसके बाद ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया। बस एक खंभे से जा टकराई। इसके बाद वह एक डिवाइडर से जा भिड़ी, जिससे आग में तुरंत आग लग गई। हादसे के बाद लोगों को बस से निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया। बस में भीषण आग लग गई। बड़ी मुश्किल से कुछ ही लोग बस से बाहर निकल पाए।

बुलढाणा के एसपी सुनील कडासने ने बताया कि सुबह 1:35 पर नागपुर से पुणे जा रही निजी बस का नियंत्रण बिगड़ने की वजह से यह हादसा हुआ। बस चालक का कहना है कि टायर फटने की वजह से नियंत्रण बिगड़ा जिसके बाद डीजल टैंक फटा और बस में आग लग गई। हादसे में मरने वालों में 3 बच्चे और अन्य लोग शामिल हैं। एसपी ने कहा कि हम शवों की पहचान कर उन्हें उनके परिजनों को सौंपने की कार्रवाई कर रहे हैं।

महाराष्ट्र सरकार ने हादसे पर दुख जताया है। साथ ही मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस घटनास्थल पर जाएंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सड़क हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

One thought on “महाराष्ट्र: बुलढाणा में बस में आग लगने से 25 लोगों की जिंदा जलकर मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तमिलनाडु के राज्यपाल ने मंत्री बालाजी की बर्खास्तगी का विवादास्पद आदेश लिया वापस

TN Governor withdraws order dismissing Minister Senthil Balaji from Cabinet
TN Governor withdraws order dismissing Minister Senthil Balaji from Cabinet

You May Like

error: Content is protected !!