#हादसा | शिमला के रामपुर में सड़क धंसी है। यहां से गुजर रही कार 100 मीटर नीचे गिरी है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने नदी में उतरकर शवों को निकाला है। पूरी की पूरी सड़क ही धंस गई है।
Torrential rains in Himachal Pradesh, car fell into river due to road collapse in Shimla, 3 people died
हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही है। ताजा मामला सड़क धंसने से हादसा हुआ है। खबरों के मुताबिक, एक कार नदी में गिर गई है और तीन लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा शिमला शहर से 100 किमी दूर रामपुर में हुआ है।
खबरों के मुताबिक, शिमला के रामपुर में सड़क धंसी है। यहां से गुजर रही कार 100 मीटर नीचे गिरी है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने नदी में उतरकर शवों को निकाला है। पूरी की पूरी सड़क ही धंस गई है। हिमाचल की एडीजीपी सतवंत अटवाल ने बताया कि सड़क ब्लॉक हो गया है।
गौरतलब है कि रामपुर और आसपास में एक महीने में तीसरा हादसा है। 30 दिन में यहां पर 10 लोगों ने जान गंवाई है। इससे पहले, रामपुर के पास नोगली में 12 जुलाई को एक कार सड़क धंसने से सतलुज नदी में गिर गई थी। इसमें सवार चारों लोग लापता हो गए थे।